कोविड-19: कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका में एक ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

By भाषा | Published: March 26, 2020 01:20 PM2020-03-26T13:20:58+5:302020-03-26T13:22:41+5:30

कर्नाटक: घर से मिले सुसाइड नोट में शख्स ने लिखा कि वह जान दे रहा है क्योंकि उसे ऐसा संदेह है कि उसे कोरोना वायरस का संक्रमण हो गया है।

COVID-19: One man did suicide due to infection with coronavirus in Karnataka | कोविड-19: कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका में एक ने जान दी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात

एक व्यक्ति ने इसलिए सुसाइड किया क्योंकि उसे ऐसा संदेह था कि उसे कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है!

Highlightsएक व्यक्ति ने इसलिए सुसाइड किया क्योंकि उसे ऐसा संदेह था कि उसे कोरोना वायरस संक्रमण हो गया है।व्यक्ति कर्नाटक के उडुपी तालुक के उपूर गांव का रहने वाला था।

मेंगलुरु: उडुपी जिले के 56 वर्षीय व्यक्ति ने इस आशंका के चलते जान दे दी कि उसे कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक संक्रमित के संपर्क में आने के बाद यह बीमारी हो गई है। व्यक्ति उडुपी तालुक के उपूर गांव का रहने वाला था। सूत्रों ने बताया कि उसे संक्रमण के कोई खास लक्षण नहीं थे। वह देर रात दो बजे जागा था और उसने परिवार के सदस्यों से बात भी की थी।

बुधवार को पांच बजे जब परिवार वाले जागे तो वह घर के निकट एक पेड़ से लटका मिला। घर से मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि वह जान दे रहा है क्योंकि उसे ऐसा संदेह है कि उसे संक्रमण हो गया है। इसमें परिवार के सदस्यों से कहा गया है कि वे सुरक्षित रहें। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने अपने एक दोस्त से कहा था कि उसे ऐसा लगता है कि वह संक्रमित है। वह डरा हुआ भी था।

पुलिस के मुताबिक, संभवत: इसी डर से उसने यह कदम उठाया। व्यक्ति कई दिन से केएसआरटीसी में चालक के तौर पर काम कर रहा था। आपको बताते चलें कि भारत समेत पूरे विश्व में कोविड-19 (COVID-19) का कहर जारी है। इस महामारी ने सबसे ज्यादा इटली को अपनी गिरफ्त में लिया हुआ है। हालांकि, भारत में भी इसकी चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अब देश इससे संक्रमित कुल 673 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 13 लोगों की कोरोना की वजह से मृत्यु हो चुकी है।

Web Title: COVID-19: One man did suicide due to infection with coronavirus in Karnataka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे