Coronavirus: नोएडा में इफ्तार पार्टी आयोजित करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार, 19 के खिलाफ मामला दर्ज
By भाषा | Published: May 2, 2020 12:03 AM2020-05-02T00:03:06+5:302020-05-02T00:03:06+5:30
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में शामिल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
Highlightsउत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चौथाइया पट्टी में जामा मस्जिद के सामने पप्पू इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में शामिल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चौथाइया पट्टी में जामा मस्जिद के सामने पप्पू इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जेवर पुलिस ने पप्पू तथा मौसम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।