Coronavirus: नोएडा में इफ्तार पार्टी आयोजित करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Published: May 2, 2020 12:03 AM2020-05-02T00:03:06+5:302020-05-02T00:03:06+5:30

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में शामिल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Coronavirus: Two people arrested for organizing iftar party in Noida, Case filed against 19 | Coronavirus: नोएडा में इफ्तार पार्टी आयोजित करने के मामले में दो लोग गिरफ्तार, 19 के खिलाफ मामला दर्ज

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया।पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चौथाइया पट्टी में जामा मस्जिद के सामने पप्पू इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है।

उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने लॉकडाउन एवं सीआरपीसी की धारा 144 का उल्लंघन कर इफ्तार पार्टी का आयोजन करने के मामले में दो लोगों को यहां शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया। इस पार्टी में शामिल 19 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना जेवर पुलिस को सूचना मिली कि मोहल्ला चौथाइया पट्टी में जामा मस्जिद के सामने पप्पू इफ्तार पार्टी का आयोजन कर रहा है।

उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची जेवर पुलिस ने पप्पू तथा मौसम को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अन्य आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है। 

Web Title: Coronavirus: Two people arrested for organizing iftar party in Noida, Case filed against 19

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे