मानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 19, 2025 16:30 IST2025-12-19T16:29:39+5:302025-12-19T16:30:55+5:30

चित्तौड़गढ़ः पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी।

Chittorgarh Mentally disturbed wife Laad Bai hacked husband Mohan Gurjar axe jumped well rajasthan police  | मानसिक रूप से परेशान, पत्नी लाड बाई ने पति मोहन गुर्जर को कुल्हाड़ी से काट डाला, कुएं में कूदी

सांकेतिक फोटो

Highlightsलाड बाई बंजारा बस्ती के पास एक कुएं में कूद गई।पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।ग्रामीण पहुंचे और रस्सी की मदद से बाहर निकाला।

चित्तौड़गढ़ः राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को एक महिला ने अपने पति की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने बताया इसके बाद महिला ने कुएं में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की। हालांकि ग्रामीणों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना आज रावतभाटा पुलिस थाने के तमलाव गांव में हुई।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला को गांव वालों ने कुएं से निकाला और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस उपाधीक्षक शंकर लाल मीणा ने बताया कि आरोपी लाड बाई ने अपने पति मोहन गुर्जर (45) पर कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद लाड बाई बंजारा बस्ती के पास एक कुएं में कूद गई।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। पुलिस ने बताया कि मौके पर मोबाइल फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मीणा ने बताया कि पुलिस हर कोण से मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Chittorgarh Mentally disturbed wife Laad Bai hacked husband Mohan Gurjar axe jumped well rajasthan police 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे