तेज रफ्तार कार से गुटखा थूकना पड़ा भारी, 100 की स्पीड से पलटी कार; 1 की मौत, 3 घायल
By अंजली चौहान | Updated: June 4, 2025 09:21 IST2025-06-04T09:19:55+5:302025-06-04T09:21:32+5:30
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तेज रफ्तार इनोवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यापारी की मौत हो गई। ड्राइवर ने गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोला, जिससे गाड़ी पर से नियंत्रण खो गया।

तेज रफ्तार कार से गुटखा थूकना पड़ा भारी, 100 की स्पीड से पलटी कार; 1 की मौत, 3 घायल
Chhattisgarh Road Accident: छत्तीसगढ़ में लापरवाही की ऐसी घटना सामने आई जिसने हर किसी को डरा दिया है। जहां एक तेज रफ्तार कार की एक गलती उसकी जान पर भारी पड़ गई। घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि एक इनोवा चालक ने 100 किमी प्रति घंटे से अधिक की गति से गाड़ी चलाते हुए गुटखा थूकने के लिए दरवाजा खोल दिया, जिससे MUV पलट गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे एक व्यापारी की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
इनोवा सड़क पर पलट गई, दो वाहनों को टक्कर मार दी और उनके एक चालक को घायल कर दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक, 31 वर्षीय जैकी गेही, बिलासपुर के बाहरी इलाके चकरभाठा के एक कपड़ा व्यापारी थे।
कपड़ा व्यापारी रायपुर से 100 किमी दूर रविवार को देर रात पार्टी में गए थे और एक दोस्त आकाश चंदानी को लगभग 1.30 बजे उन्हें लेने के लिए बुलाया था। आकाश एक अन्य दोस्त पंकज छाबड़ा के साथ इनोवा में पहुंचे।
छत्तीसगढ़ | बिलासपुर में गुटखा थूकने के चक्कर में गई जान, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 1 मौके पर हुई मौत#Chhattisgarh#Bilaspur#RoadAccident#CarAccidentpic.twitter.com/sxL01cp6Tf
— Vistaar News (@VistaarNews) June 3, 2025
आकाश गाड़ी चला रहा था, पंकज आगे की यात्री सीट पर बैठा था, और जैकी पीछे की सीट पर था टक्कर की ताकत से तीनों लोग गाड़ी से बाहर गिर गए और गाड़ी हाईवे पर घिसटती चली गई। जैकी को जोरदार झटका लगा और वह डिवाइडर के पास एक धातु की संरचना से टकरा गया, जिससे उसकी छाती, सिर और कंधों पर घातक चोटें आईं।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आकाश और पंकज भी बाहर निकल गए और ज़मीन पर गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। बेकाबू इनोवा ने एक खड़ी कमर्शियल गाड़ी को टक्कर मारी, चार से पाँच बार और पलटी और आखिर में एक खड़ी अर्टिगा से जा टकराई, जिससे उसका ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इग्निशन चालू करने और खतरे से बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।
यह भयानक दुर्घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। फुटेज में गाड़ी सड़क पर पलटती हुई दिखाई दे रही है और उसमें सवार एक यात्री बाहर निकलकर खंभे से टकराता हुआ दिखाई दे रहा है। राहगीरों द्वारा अधिकारियों को सूचित किए जाने पर आपातकालीन सेवाएँ तुरंत मौके पर पहुँच गईं। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में सड़क से मलबा हटा दिया गया।