दंतेवाड़ा का मामलाः सड़क काटने से मना किया, नक्सलियों ने दो साथियों की गला रेत कर मार डाला, तीन ग्रामीण भी घायल

By भाषा | Published: July 23, 2020 07:11 PM2020-07-23T19:11:16+5:302020-07-23T19:11:16+5:30

मिलिशिया कमांडर है तथा मंडावी मिलिशिया सदस्य है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के अरनपुर से पोटाली गांव के मध्य बन रही सड़क से नक्सली परेशान हैं। इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां अधिक है और सड़क निर्माण के बाद उन्हें अपनी गतिविधियों में व्यवधान होने की आशंका है।

Chhattisgarh CM Bhupesh Bhaghel Dantewada Naxalites killed two companions strangulation refused cut road three villagers injured | दंतेवाड़ा का मामलाः सड़क काटने से मना किया, नक्सलियों ने दो साथियों की गला रेत कर मार डाला, तीन ग्रामीण भी घायल

दोनों नक्सलियों का कहना था कि इससे गांव में एंबुलेंस और अन्य जरूरी वाहन नहीं आ सकेंगे। (file photo)

Highlightsपल्लव ने बताया कि दोनों मृत नक्सलियों की पहचान बरंग वेट्टी और टीडो मंडावी के रूप में हुई है।पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटाली गांव में बुधवार रात नक्सलियों ने अपने साथियों को मार डाला।कमांडरों ने बुधवार रात पोटाली गांव में बैठक की थी और अपने साथियों से पूछा था कि उसके कहने के बावजूद सड़क को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाया गया।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सड़क को नुकसान पहुंचाने से मना करने पर अपने ही दो साथियों की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि इस दौरान उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे तीन ग्रामीण भी घायल हुए हैं।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटाली गांव में बुधवार रात नक्सलियों ने अपने साथियों को मार डाला। पल्लव ने बताया कि दोनों मृत नक्सलियों की पहचान बरंग वेट्टी और टीडो मंडावी के रूप में हुई है।

वट्टी मिलिशिया कमांडर है तथा मंडावी मिलिशिया सदस्य है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले के अरनपुर से पोटाली गांव के मध्य बन रही सड़क से नक्सली परेशान हैं। इस क्षेत्र में नक्सल गतिविधियां अधिक है और सड़क निर्माण के बाद उन्हें अपनी गतिविधियों में व्यवधान होने की आशंका है।

क्षेत्र में सक्रिय दो नक्सली कमांडरों ने बुधवार रात पोटाली गांव में बैठक की थी

पल्लव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि क्षेत्र में सक्रिय दो नक्सली कमांडरों ने बुधवार रात पोटाली गांव में बैठक की थी और अपने साथियों से पूछा था कि उसके कहने के बावजूद सड़क को नुकसान क्यों नहीं पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसके बाद नक्सली कमांडरों ने वेट्टी और टीडो को कई जगहों पर सड़क को नुकसान पहुंचाने के लिए कहा लेकिन दोनों ने ऐसा करने से मना कर दिया। दोनों नक्सलियों का कहना था कि इससे गांव में एंबुलेंस और अन्य जरूरी वाहन नहीं आ सकेंगे।

पल्लव ने बताया कि वेट्टी और टीडो के मना करने पर नक्सली कमांडर नाराज हो गए और दोनों से मारपीट शुरू कर दी। बाद में धारदार हथियार से गला रेतकर दोनों की हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान वहां मौजूद अन्य ग्रामीणों ने वेट्टी और टीडो को बचाने की कोशिश की तब उन पर भी हमला किया गया जिसमें ग्रामीणों को गंभीर चोटें आई है।

पल्लव ने बताया कि जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल भेजा गया तथा दोनों शवों को बरामद कर लिया गया। शवों को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा घायल तीन ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में हमलावर नक्सलियों की खोज में पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है। 

Web Title: Chhattisgarh CM Bhupesh Bhaghel Dantewada Naxalites killed two companions strangulation refused cut road three villagers injured

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे