छतरपुर रेलवे स्टेशनः ट्रेन के इंजन पर सेल्फी लेने चढ़े 16 वर्षीय किशोर ने गंवाई जान, हाइटेंशन की चपेट में आकर जला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 8, 2022 21:56 IST2022-04-08T21:55:56+5:302022-04-08T21:56:45+5:30

Chhatarpur Railway Station: छतरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर शुभांक पटेल ने शुक्रवार को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को सुहेल मंसूरी लोको इंजन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था, तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।’’

Chhatarpur Railway Station 16-year old teenager climbed engine train take selfie lost life grip hypertension ruckus | छतरपुर रेलवे स्टेशनः ट्रेन के इंजन पर सेल्फी लेने चढ़े 16 वर्षीय किशोर ने गंवाई जान, हाइटेंशन की चपेट में आकर जला

संबंध में सिविल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

Highlightsहाइटेंशन लाइन ऊपर थी, जैसे ही उसने इस लाइन को पकड़ा, वह जल गया।मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

Chhatarpur Railway Station: मध्य प्रदेश के छतरपुर रेलवे स्टेशन पर खड़े ट्रेन के इंजन पर सेल्फी लेने चढ़े 16 वर्षीय एक किशोर की हाइटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को हुई।

छतरपुर रेलवे स्टेशन मास्टर शुभांक पटेल ने शुक्रवार को बताया, ‘‘बृहस्पतिवार को सुहेल मंसूरी लोको इंजन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा था, तभी हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गया, जिससे उसकी मौत हो गई।’’ मृतक किशोर के साथी रहे अशरफ ने कहा, ‘‘सुबह हम लोग रेलवे स्टेशन घूमने आए। हम हाथ-मुंह धोने लगे और सुहेल मोबाइल मांग कर इंजन पर चढ़ गया।

हमने देखा की उसे करंट ने खींच लिया। हम लोग तुरंत दौड़ कर गये , लेकिन तब तक वह मर चुका था।’’ रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि एक लोको इंजन जो खड़ा था उस पर सेल्फी लेने सुहेल चढ़ गया। वहीं हाइटेंशन लाइन ऊपर थी, जैसे ही उसने इस लाइन को पकड़ा, वह जल गया।’’

उन्होंने कहा कि उसका इंजन पर चढ़ना ही गलत था। कुमार ने बताया कि इस घटना से आक्रोशित होकर दो-तीन किशोरों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय का दरवाजा तोड़ दिया और स्टेशन मास्टर पटेल के साथ मारपीट करने के साथ-साथ घड़ी और बैग भी उनसे छीन लिए।

उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस ने जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कुमार ने बताया कि इस संबंध में सिविल लाइन पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Chhatarpur Railway Station 16-year old teenager climbed engine train take selfie lost life grip hypertension ruckus

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे