VIDEO: धनुष-बाण से किया हमला, CBI ऑफिस में घुसा शख्स, देखें तीर से हमले का वायरल वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2025 12:37 IST2025-05-26T12:37:28+5:302025-05-26T12:37:45+5:30

CBI Officer Attacked with Bow and Arrow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना इलाके में स्थित केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के सामने तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) पर एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गये।

CBI Officer Attacked with Bow and Arrow Video Goes Viral | VIDEO: धनुष-बाण से किया हमला, CBI ऑफिस में घुसा शख्स, देखें तीर से हमले का वायरल वीडियो

VIDEO: धनुष-बाण से किया हमला, CBI ऑफिस में घुसा शख्स, देखें तीर से हमले का वायरल वीडियो

HighlightsVIDEO: धनुष-बाण से किया हमला, CBI ऑफिस में घुसा शख्स, देखें तीर से हमले का वायरल वीडियो

CBI Officer Attacked with Bow and Arrow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाना इलाके में स्थित केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कार्यालय के सामने तैनात एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) पर एक व्यक्ति ने धनुष-बाण से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गये। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल सीबीआई अधिकारी ने 1993 में रेलवे में भ्रष्टाचार से संबंधित एक मामले की जांच की थी, जिसके बाद आरोपी को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) विक्रम सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि नवल किशोर मार्ग पर स्थित सीबीआई दफ्तर के बाहर बिहार के मुंगेर के निवासी दिनेश मुर्मू (65) ने एएसआई वीरेंद्र सिंह पर धनुष बाण से हमला कर दिया, जिसकी वजह से एएसआई को सीने में चोट लगी है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की गई है और शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। एसएचओ ने बताया कि सीबीआई अधिकारी ने (1993 में) रेलवे भ्रष्टाचार से संबंधित एक मुकदमे की जांच की थी, जिसके बाद रेलवे में ‘गैंगमैन’ रहे आरोपी मुर्मू को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आरोपी मानसिक रोगी प्रतीत हो रहा है, हमले में घायल सीबीआई के एएसआई को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनका जख्म करीब पांच सेंटीमीटर गहरा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी मुर्मू को यह लगता है कि उसका मामला अब भी सीबीआई में चल रहा है, इसलिए वह इसके दफ्तर पर चक्कर लगाता रहता था। सूत्रों ने बताया कि वह 2005 में सीबीआई अधिकारी मिलने दिल्‍ली पहुंचा था और उसने किसी पुलिसकर्मी पर हमला बोल दिया था जिसके बाद उसे जेल भेजा गया था। साल 2015 में जौनपुर रेलवे स्टेशन पर भी जीआरपी के एक जवान से विवाद के बाद भी उसे गिरफ्तार किया गया था

Web Title: CBI Officer Attacked with Bow and Arrow Video Goes Viral

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे