सीबीआई ने मंदसौर के आयकर अधिकारी को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

By बृजेश परमार | Published: November 22, 2022 08:31 PM2022-11-22T20:31:22+5:302022-11-22T20:31:22+5:30

सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में पकड़ा। 

CBI nabs Mandsaur Income Tax officer taking bribe of Rs 5 lakh | सीबीआई ने मंदसौर के आयकर अधिकारी को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

सीबीआई ने मंदसौर के आयकर अधिकारी को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

Highlightsआरोपी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए सीबीआई ने बिछाया था जालआईटीओ, मंदसौर के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया थापकड़े गए आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन संभाग के मंदसौर जिला के आयकर अधिकारी (आईटीओ) रामगोपाल प्रजापति  को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपी को शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में पकड़ा। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सूचना अनुभाग) की जारी विज्ञप्ति के अनुसार आईटीओ, मंदसौर (मध्य प्रदेश) के खिलाफ शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।  शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसकी फर्म महाराष्ट्र में बिजली के स्विच के निर्माण में लगी हुई है, हालांकि, उक्त फर्म का आयकर आकलन मंदसौर (एमपी) स्थित आयकर कार्यालय में किया जा रहा था।  

आगे यह भी आरोप लगाया गया कि आईटीओ, मंदसौर ने 5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की और यदि मांगी गई रिश्वत का भुगतान नहीं किया गया, तो उसे आयकर विभाग द्वारा भारी जुर्माना लगाया जाएगा और फर्म पर आईटी छापेमारी की जाएगी। आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार आरोपी  को बुधवार को इंदौर में सीबीआई मामलों के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।

Web Title: CBI nabs Mandsaur Income Tax officer taking bribe of Rs 5 lakh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे