ठळक मुद्देपुलिस की मानें तो शिवराय कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को यह पोस्ट मराठी में लिखी थी। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत गैर संज्ञय मामला दर्ज किया है।
नागपुर: महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने के आरोप में नागपुर में प्रदेश भाजपा प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि कुलकर्णी ने 10 अप्रैल को यह पोस्ट मराठी में लिखी थी।
यह शिकायत कोंधली गांव के निवासी आकाश गजबे ने दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि कोंधली पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि) के तहत गैर संज्ञय मामला दर्ज किया है। भाषा नोमान रंजन रंजन