मिशनरी गतिविधियों में शामिल रहकर वीजा नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने किर्गिस्तान के आठ नागरिकों पर मामला किया दर्ज

By भाषा | Published: April 7, 2020 02:02 PM2020-04-07T14:02:44+5:302020-04-07T14:02:44+5:30

अनारिलीव बेगाले समेत किर्गिस्तान के ये आठ नागरिक 10 मार्च को यहां आए थे और कुछ दिन तक बीदर की मस्जिदों में रहे। प्राथमिकी में यह भी उल्लेख है कि उन्होंने इस्लामी मिशनरी गतिविधियां चलाने के लिए ओडिशा से कुछ लोगों की मदद ली थी।

Case filed against eight citizens of Kyrgyzstan for violating visa rules in Karnataka | मिशनरी गतिविधियों में शामिल रहकर वीजा नियमों का उल्लंघन, पुलिस ने किर्गिस्तान के आठ नागरिकों पर मामला किया दर्ज

पुलिस इन गतिविधियों के बारे में किर्गिस्तान दूतावास को सूचित करेगी।

Highlights बीदर में किर्गिस्तान के आठ नागरिकों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने वीजा उल्लंघन का मामला दर्ज किया है

बेंगलुरू: जिले में धार्मिक मिशनरी गतिविधियों में शामिल रहकर वीजा नियमों का उल्लंघन करने के लिए बीदर में किर्गिस्तान के आठ नागरिकों पर मामला दर्ज किया गया है। बिदर के पुलिस अधीक्षक नागेश डी एल ने पीटीआई से कहा, ‘‘वे यहां पर्यटक वीजा पर आये थे लेकिन पता चला कि वे यहां धार्मिक गतिविधियों में शामिल हैं,जो वे पर्यटक वीजा पर रहते हुए नहीं कर सकते। इसलिए हमने वीजा उल्लंघन का मामला दर्ज कर लिया है।’’

प्राथमिकी के अनुसार ताशमतोव तिलेक और अनारिलीव बेगाले समेत किर्गिस्तान के ये आठ नागरिक 10 मार्च को यहां आए थे और कुछ दिन तक बीदर की मस्जिदों में रहे। प्राथमिकी में यह भी उल्लेख है कि उन्होंने इस्लामी मिशनरी गतिविधियां चलाने के लिए ओडिशा से कुछ लोगों की मदद ली थी। बीदर के एसपी ने कहा कि इन विदेशी नागरिकों को रतकलपुरा मस्जिद के पास एक अतिथिगृह में अलग रखा गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस उनकी गतिविधियों के बारे में किर्गिस्तान दूतावास को सूचित करेगी। इस बात की जांच की जाएगी कि वे सभी कहां-कहां गए और ठहरे। 

Web Title: Case filed against eight citizens of Kyrgyzstan for violating visa rules in Karnataka

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे