राजस्थान के बूंदी में बारातियों की बस नदी में गिरी, हादसे में 24 लोगों की मौत, 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 26, 2020 12:35 IST2020-02-26T12:31:38+5:302020-02-26T12:35:07+5:30

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। शुरुआती खबरों के अनुसार, हादसे में कम से कम 24 लोगों के मरने की आशंका है, कई अन्य घायल हैं और बचाव तथा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। 

bus falls in river in Bundi, Rajasthan, 24 people killed, 11 women and 3 children in accident | राजस्थान के बूंदी में बारातियों की बस नदी में गिरी, हादसे में 24 लोगों की मौत, 11 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल

यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई।

Highlightsकई अन्य घायल हैं और बचाव तथा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसे में कम से कम 24 लोगों के मरने की आशंका है।

राजस्थान के बूंदी जिले में बुधवार को सुबह हुए एक हादसे में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई।

जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। शुरुआती खबरों के अनुसार, हादसे में कम से कम 24 लोगों के मरने की आशंका है, कई अन्य घायल हैं और बचाव तथा राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। 

पांच घायलों को कोटा रेफर किया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बारात कोटा से सवाईमाधोपुर जा रही थी। कुल 30 लोग सवार थे। मरने वालों में 10 पुरुष, 11 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। घटना का कारण बस का गियर फेल होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के वक्त बस की रफ्तार काफी तेज थी। मेज नदी के पुल पर बस अनियंत्रित हो गई और नदी में जा गिरी। ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की भरसक कोशिश की। पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।  

Web Title: bus falls in river in Bundi, Rajasthan, 24 people killed, 11 women and 3 children in accident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे