बुराड़ी केस: दिल्ली पुलिस के लिए सबसे अहम दिन आज, सुलझेगी 11 मौत की गुत्थी! 

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 12, 2018 09:55 AM2018-07-12T09:55:57+5:302018-07-12T10:18:27+5:30

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कथित फांसी लगाकर 11 लोगों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस के लिए सबसे आज का दिन जांच के लिहाज से सबसे अहम दिन साबित हो सकता है। इस मामले में अब तक 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आने वाली है।

burari case most important day for police investigating, postmortem report narayani devi | बुराड़ी केस: दिल्ली पुलिस के लिए सबसे अहम दिन आज, सुलझेगी 11 मौत की गुत्थी! 

बुराड़ी केस: दिल्ली पुलिस के लिए सबसे अहम दिन आज, सुलझेगी 11 मौत की गुत्थी! 

नई दिल्ली, 12 जुलाई। दिल्ली के बुराड़ी इलाके में कथित फांसी लगाकर 11 लोगों की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस के लिए सबसे आज का दिन जांच के लिहाज से सबसे अहम दिन साबित हो सकता है। इस मामले में अब तक 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है, लेकिन आखिरी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आने वाली है। ये पोस्टमार्ट रिपोर्ट घर की सबसे बुजुर्ग महिला नारायण देवी की है जो आज आएगी। 

यह भी पढ़ें: बुराड़ी कांड: केस क्लोज की तैयारी में क्राइम ब्रांच, लेकिन पत्र लिख किसी ने बताया नया तांत्रिक एंगल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घर की सबसे बुजुर्ग महिला की मौत गला दबाने से हुई थी। जिसके बाद पुलिस अंदेशा जता रही थी कि इन लोगों की हत्या हुई है, हांलाकि परत-दर-परत खुलने के बाद जांच के दौरान पुलिस ने साफ किया कि ये तंत्र मंत्र से जुड़ा मामला है। पुलिस के मुताबिक, मोक्ष की प्राप्ति के लिए एक ही परिवार के 11 लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

हांलाकि, आज आने वाली 71 वर्षीय नारायणी देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस की जांच में एक नया मोड़ ला सकती है। इससे पहले आई 10 लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि इन 10 लोगों की मौत फांसी लगाने की वजह से हुई थी लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि नारायणी देवी की मौत गला दबाने की वजह से हुई है। अब पोस्टमार्टम में ही इस बात का खुलासा होगा कि आखिर नारायण देवी की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है। जिसके बाद पुलिस आगे की जांच करेगी।

यह भी पढ़ें: बुराड़ी केस: 26 जून को ही लिख दी गई थी 11 मौतों की स्क्रिप्ट, जानें किन सवालों को खोज रही पुलिस

बीते दिन जांच के दौरान पुलिस ने कहा था कि, डायरियों से मिले संकेत इशारा कर रहे हैं कि परिवार को किसी के निर्देश को ना मानने की सजा मिली है। पुलिस ने दावा किया है कि भाटिया परिवार के घरों से डायरी में जिन पांच आत्माओं का जिक्र था, उनकी पूरी पहचान कर ली गई है। 

पुलिस के मुताबिक इन पांच आत्माओं में ललित के पिता के अलावा 4 आत्माएं सज्जन सिंह, हीरा, दयानंद और गंगा देवी की थीं। सज्जन सिंह  ललित के ससुर थे। जबकी हीरा, प्रतिभा का पति है और दयानंद और गंगादेवी ललित की बहन सुजाता के सास-ससुर थे। जिनकी मौत भी पिता की मौत के आसपास ही हुई थी। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: burari case most important day for police investigating, postmortem report narayani devi

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे