बुराड़ी कांड: मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा, पुलिस ने खंगाला कॉल रिकॉर्ड, बनाई 500 लोगों की लिस्ट

By कोमल बड़ोदेकर | Published: July 7, 2018 08:03 AM2018-07-07T08:03:22+5:302018-07-07T08:08:27+5:30

बुराड़ी कांड में दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच 11 लोगों की मौत के रहस्य की गहराई तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुटी है। हर दिन एक नए सुराग के साथ पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। अब पुलिस ने उन 500 लोगों लिस्ट बनाई है जिन्होंने चुंडावत परिवार के लोगों से आखरी दिनों में संपर्क किया था।  

burari case: delhi crime branch interogare 500 persons record list last calls | बुराड़ी कांड: मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा, पुलिस ने खंगाला कॉल रिकॉर्ड, बनाई 500 लोगों की लिस्ट

बुराड़ी कांड: मौत के रहस्य से जल्द उठेगा पर्दा, पुलिस ने खंगाला कॉल रिकॉर्ड, बनाई 500 लोगों की लिस्ट

नई दिल्ली, 7 जुलाई। बुराड़ी कांड में दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच 11 लोगों की मौत के रहस्य की गहराई तक पहुंचने के लिए गहन जांच में जुटी है। हर दिन एक नए सुराग के साथ पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है। अब पुलिस ने उन 500 लोगों लिस्ट बनाई है जिन्होंने चुंडावत परिवार के लोगों से आखरी दिनों में संपर्क किया था।  

मीडिा रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अब मारे गए इन 11 लोगों के कॉल रिकॉर्ड की तफ्तीश कर रही है। परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल जब्त कर उनके कॉल रिकॉर्ड निकलवा लिए गए हैं। इन कॉल रिकॉर्ड के आधार पर पूछताछ के लिए कुल 500 लोगों की लिस्ट बनाई गई है। 

ताजा जानकारी के मुताबिक, इनमें से अब तक करीब 100 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और अन्य 400 लोगों को भी बुलाकर पूछताछ की जाना बाकी है। सीडीआर रिपोर्ट में पुलिस का फोकस अंतिम बीते 4-5 महीनों के कॉल रिकॉर्ड पर ज्यादा है।

इससे पहले शनिवार को पुलिस ने भाटिया परिवार के संपर्क में रहने वाली एक महिला तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान गीता माता नाम की इस महिला तांत्रिक ने भाटिया परिवार से किसी तरह के ताल्लुकात से इनकार कर दिया था। हांलाकि कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस को उसके पास से कई सुराग मिले।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये महिला तांत्रिक भाटिया परिवार का घर बनाने वाले कॉन्ट्रैक्टर की बहन बताई जा रही है। पूरे परिवार की कथित सामूहिक आत्महत्या की योजना बनाने वाले भाटिया परिवार के छोटे बेटे ललित ने मरने से पहले आखिरी बार इसी कॉन्ट्रैक्टर को फोन किया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के दौरान गीता नाम की इस तांत्रिक महिला ने इस बात को कबूला है कि उसने भाटिया परिवार को आत्महत्या के लिए उकसाया था।

Web Title: burari case: delhi crime branch interogare 500 persons record list last calls

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे