बुलडोजर चला गैंगरेप आरोपी के घर, शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर दरिंदे का आशियाना हुआ जमिंदोज

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 22, 2022 03:17 PM2022-03-22T15:17:12+5:302022-03-22T15:24:58+5:30

समाचार पत्रों से जब गैगरेप के विभत्स घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुई तो उन्होंने मंगलवार को शहडोल जिला प्रशासन को मुख्य आरोपी के घर को तोड़ देने का आदेश दिया। सीएम के आदेश पर मंगलवार को शहडोल जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल के साथ जावरा इलाके स्थित मुख्य आरोपी उस्मानी के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंची और उसके घर को जमिंदोज कर दिया। 

Bulldozer went to the house of gangrape accused, in Shahdol, on the orders of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, the house of the poor became Jamindoj | बुलडोजर चला गैंगरेप आरोपी के घर, शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर दरिंदे का आशियाना हुआ जमिंदोज

बुलडोजर चला गैंगरेप आरोपी के घर, शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर दरिंदे का आशियाना हुआ जमिंदोज

Highlightsमुख्य आरोपी शादाब उस्मानी का गैंगरेप की शिकार हुई महिला के साथ पिछले डेढ़ साल से संबंध थाशादाब महिला को शहडोल से करीब 20 किलोमीटर दूर क्षीरसागर में पिकनिक मनाने ले गयाजहां शादाब और उसके दोस्तों ने महिला के साथ गैंगरेप किया, बाद में महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर शहडोल जिला प्रशासन ने एक रेप आरोपी के घर को बुलडोजर से गिरा दिया। जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई एक 28 साल की महिला के साथ हुए गैंगरेप के मामले में लिया, जिसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था।

समाचार पत्रों से जब इस विभत्स घटना की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को हुई तो उन्होंने मंगलवार को शहडोल जिला प्रशासन को मुख्य आरोपी के घर को तोड़ देने का आदेश दिया।

इस मामले में पत्रकारों से बात करते हुए शहडोल की जिला कलेक्टर वंदना वाद्य ने कहा, "मुख्य आरोपी शादाब उस्मानी का घर आज बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। जबकि मामले में शामिल दो अन्य आरोपी किराए के मकान में रह रहे थे। इसलिए उनके मकानों पर यह कार्रवाई नहीं की गई।"

पुलिस के अनुसार शनिवार को महिला के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया और पीड़िता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। शहडोल जिला पुलिस ने मामले में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उनकी पहचान शादाब उस्मानी और उनके दो दोस्तों राजेश सिंह और सोनू जॉर्ज के रूप में हुई।

पुलिस ने बताया कि शादाब उस्मानी का पीड़ित मृत महिला के साथ पिछले डेढ़ साल से संबंध था। शनिवार को वह उसे शहडोल से करीब 20 किलोमीटर दूर क्षीरसागर इलाके में पिकनिक मनाने ले गया।

क्षीरसागर पहुंचने के बाद उस्मानी ने अपने दो दोस्तों को मौके पर बुला लिया और फिर शराब पीकर तीनों ने महिला के जघन्य वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले तीनों ने महिला को भी शराब पिलाकर नशे में बुत कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद मुख्य आरोपी उस्मानी मौके से फरार हो गया, जबकि दो अन्य आरोपी महिला को जिला अस्पताल के बाहर छोड़ गए। अस्पताल पहुंचने पर आरोपियों राजेश और जॉर्ज ने कहा कि महिला ने अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर लिया है इसलिए वो अचेत हो गई है।

इस बीच दोनों में से एक आरोपी ने पीड़िता के परिवार को भी फोन करके सूचना दी कि महिला ने शराब का भारी सेवन कर लिया है और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हो गई है कि महिला के साथ गैंगरेप किया गया था और उसकी मौत किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई थी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की प्रक्रिया जारी है।"

वहीं सीएम शिवराज सिंह के सख्त रूख को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन और भारी पुलिस बल जावरा इलाके स्थित मुख्य आरोपी उस्मानी के घर पर बुलडोजर लेकर पहुंची और उसके घर को ध्वस्त कर दिया। 

मालूम हो कि श्योपुर जिले में भी सोमवार को तीन लोगों द्वारा एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए उनके घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था। 

Web Title: Bulldozer went to the house of gangrape accused, in Shahdol, on the orders of Chief Minister Shivraj Singh Chouhan, the house of the poor became Jamindoj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे