Bulandshahr: आरोपी की बहन से मयंक की दोस्ती, 13 दिसबंर को 6 लोगों ने किया अपहरण और मार कर 15 वर्षीय लड़के नहर में फेंका?, मृतक के पिता ने षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 15, 2024 21:50 IST2024-12-15T21:49:49+5:302024-12-15T21:50:18+5:30

Bulandshahr: मृतक के पिता ने छह व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है और पिता की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

Bulandshahr Body 15-year-old boy missing December 13 found canal Father deceased accused hatching murder conspiracy against 6 | Bulandshahr: आरोपी की बहन से मयंक की दोस्ती, 13 दिसबंर को 6 लोगों ने किया अपहरण और मार कर 15 वर्षीय लड़के नहर में फेंका?, मृतक के पिता ने षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया

सांकेतिक फोटो

Highlightsचार लोग बाढा नहर की तरफ लेकर आए हैं तथा उसे जान से मारना चाहते हैं।आरोपी की बहन से थी और इसी वजह से इन लोगों ने मिलकर मयंक की कथित रूप से हत्या की है।

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले में थाना शिकारपुर क्षेत्र के तहत आने वाली एक नहर से रविवार को 15 वर्षीय लड़के का शव मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित मिश्रा ने कहा कि मृतक की पहचान मयंक के तौर पर हुई है जो 13 दिसंबर से लापता था। मृतक के पिता ने छह व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप लगाया है और पिता की तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

उनके मुताबिक, 13 दिसंबर को देर शाम उसके बेटे मयंक को दो लोग घर से बुलाकर अपने साथ ले गए और रात में साढ़े दस बजे के करीब मयंक ने अपने चचेरे भाई के मोबाइल फोन पर कॉल कर बताया कि उसे चार लोग बाढा नहर की तरफ लेकर आए हैं तथा उसे जान से मारना चाहते हैं।

तहरीर के मुताबिक, मयंक की दोस्ती एक आरोपी की बहन से थी और इसी वजह से इन लोगों ने मिलकर मयंक की कथित रूप से हत्या की है। मिश्रा ने बताया, “शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। फील्ड यूनिट द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

Web Title: Bulandshahr Body 15-year-old boy missing December 13 found canal Father deceased accused hatching murder conspiracy against 6

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे