धूप से बचने के लिए पास खड़ी कार में छुपना 12 साल के बच्चे की जान पर भारी पड़ा, मौत

By भाषा | Published: June 5, 2019 03:20 PM2019-06-05T15:20:46+5:302019-06-05T15:20:46+5:30

यह घटना महाराष्ट्र के अकोला जिले के आलेवाड़ी गांव में मंगलवार को हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार किसी तकनीकी खामी के कारण दो साल से उपयोग में नहीं आ रहा है। कार मालिक ने उसे झाड़ियों में खड़ा कर रखा था।

Boy, hiding inside a parked, locked car to avoid heat, suffocates to death. | धूप से बचने के लिए पास खड़ी कार में छुपना 12 साल के बच्चे की जान पर भारी पड़ा, मौत

बच्चा तनेश बल्लाल अपनी दादी के साथ प्लास्टिक का कचरा बीनने आया था।

Highlightsकार के दरवाजे ऑटोमैटिक तरीके से बंद होने के कारण बच्चा उसमें फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।रात को जब कार मालिक ने दरवाजा खोला तो बच्चा उसमें बेहोश पड़ा था। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

कचरा बीनने के दौरान धूप से बचने के लिए पास खड़ी कार में छुपना 12 साल के बच्चे की जान पर भारी पड़ा। कार के दरवाजे ऑटोमैटिक तरीके से बंद होने के कारण बच्चा उसमें फंस गया और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।

यह घटना महाराष्ट्र के अकोला जिले के आलेवाड़ी गांव में मंगलवार को हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार किसी तकनीकी खामी के कारण दो साल से उपयोग में नहीं आ रहा है। कार मालिक ने उसे झाड़ियों में खड़ा कर रखा था।

उन्होंने बताया कि बच्चा तनेश बल्लाल अपनी दादी के साथ प्लास्टिक का कचरा बीनने आया था। अधिकारी ने बताया कि बच्चा धूप से बचने के लिए कार में घुस कर बैठ गया। तभी शायद दरवाजा बंद हो गया होगा। बल्लाल की दादी पूरे दिन उसे खोजती रही, लेकिन वह नहीं मिला।

रात को जब कार मालिक ने दरवाजा खोला तो बच्चा उसमें बेहोश पड़ा था। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है।

Web Title: Boy, hiding inside a parked, locked car to avoid heat, suffocates to death.

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे