गोरखपुर में बीजेपी नेता की हत्या, सिर और सीने पर मारी गई गोली, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 3, 2021 01:27 PM2021-04-03T13:27:55+5:302021-04-03T13:50:39+5:30

गोरखपुर में बीजेपी नेता बृजेश सिंह की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है।

BJP leader murdered in Gorakhpur, three accused arrested | गोरखपुर में बीजेपी नेता की हत्या, सिर और सीने पर मारी गई गोली, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

गोरखपुर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूपी के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र की घटना, शुक्रवार रात 11 बजे हुई हत्याग्राम प्रधान चुनाव के लिए प्रचार के बाद घर लौटने के दौरान मारी गई बृजेश सिंह को गोलीपुलिस ने तीन आरोपियों- सुनील श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव और रामसमुझ को गिरफ्तार किया है

गोरखपुर (उप्र): उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता बृजेश सिंह (52) की शुक्रवार की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बृजेश सिंह भाजपा के सेक्टर प्रभारी और नारायणपुर गांव के पूर्व प्रधान थे और इस बार होने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान पद के दावेदार भी थे।

घटना की खबर मिलते ही रात में पुलिस मौके पर पहुंची और परिवार के सदस्यों की लिखित शिकायत पर गुलरिहा थाना में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस के अनुसार तीन आरोपियों- सुनील श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव और रामसमुझ को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही है।

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने कहा " इस मामले में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और बहुत जल्द सुराग जुटाकर मामले को सुलझा लिया जाएगा।"

पुलिस के अनुसार गुलरिहा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में बृजेश सिंह ग्राम प्रधान चुनाव के लिए जनसंपर्क के बाद मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित मोगलहा के अपने निवास पर लौट रहे थे कि रात करीब 11 बजे कुछ हमलावरों ने उनके सिर और सीने पर गोली मार दी। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

स्थानीय लोगों के अनुसार बृजेश सिंह चुनाव के लिए एक मजबूत उम्मीदवार थे। सूचना मिलने के बाद परिवार के गुस्साए सदस्य और रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें शांत कर जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

Web Title: BJP leader murdered in Gorakhpur, three accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे