पश्चिम बंगाल: बीजेपी दलित कार्यकर्ता की हत्या, शव को पेड़ से लटकाकर लिखा- बीजेपी के साथ काम करने का अंजाम

By पल्लवी कुमारी | Published: May 30, 2018 08:41 PM2018-05-30T20:41:19+5:302018-05-30T20:41:19+5:30

बीजेपी कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो के कपड़ो पर साफ-साफ शब्दों में लिखा था, बीजेपी के लिए काम करने का यही अंजाम होगा। इसके अलावा शव के पास से एक लैटर भी मिला है।  

BJP Dalit Man Found Dead In west Bengal, Chilling note on dead body | पश्चिम बंगाल: बीजेपी दलित कार्यकर्ता की हत्या, शव को पेड़ से लटकाकर लिखा- बीजेपी के साथ काम करने का अंजाम

पश्चिम बंगाल: बीजेपी दलित कार्यकर्ता की हत्या, शव को पेड़ से लटकाकर लिखा- बीजेपी के साथ काम करने का अंजाम

कोलकाता, 30 मई;  पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में बीजेपी के एक दलित कार्यकर्ता त्रिलोचन महतो की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है। हत्या कर त्रिलोचन महतो के शव को पेड़ से लटका दिया गया था। घटना 30 मई के सुबह की है। त्रिलोचन महतो मात्र 20 साल का था। 

 त्रिलोचन महतो के कपड़ो पर साफ-साफ शब्दों में लिखा था, बीजेपी के लिए काम करने का यही अंजाम होगा। इसके अलावा शव के पास से एक लैटर भी मिला है।  जिसमें यह लिखा हुआ था, 'यह शख्स पिछले 18 सालों से बीजेपी के लिए काम कर रहा है, पंचायत वोट के बाद से ही आपको मारने की प्लानिंग चल रही थी लेकिन बार-बार बच जा रहे थे। अब आप मर चुके हो'। 

पुलिस को शव के पास से एक टूटी कलम, एक टूटी हुई रीफिल, एक मोबाइल, वॉलेट, चप्पल, और त्रिलोचन की नई साइकिल भी बरामद हुई है। 


गौरी लंकेश मर्डर केस: नवीन कुमार मुख्य आरोपी, SIT ने दाखिल की 650 पन्नों की चार्जशीट
सबसे ज्यादा हैरानी की बात तो यह है कि पुरुलिया में इस खबर को भी दबाया जा रहा है। न्यूज चैनल ABP के एक पत्रकार ने इस घटनाक्रम पर ट्वीट तो किया है, लेकिन चैनल ने इसपर कुछ नहीं दिखाया।  लोगों ने ट्वीट पर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी है, उससे यह साबित होता है कि विपक्षी पार्टियां हों या मीडिया का एक खेमा सब पार्टी देखकर ही बात करते हैं या खबर दिखाते हैं।   






इस हत्याकांड पर अभी तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बल्कि विपक्ष और ‘सेक्युलर’ की भी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं बीजेपी का दावा है कि 20 वर्षीय त्रिलोचन महतो ने हालिया पंचायत चुनावों के दौरान बहुत मेहनत की थी जिसमें तृणमूल कांग्रेस को पुरुलिया में कुछ झड़पों का सामना करना पड़ा था।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: BJP Dalit Man Found Dead In west Bengal, Chilling note on dead body

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे