गौरी लंकेश मर्डर केस: नवीन कुमार मुख्य आरोपी, SIT ने दाखिल की 650 पन्नों की चार्जशीट

By पल्लवी कुमारी | Published: May 30, 2018 05:52 PM2018-05-30T17:52:30+5:302018-05-30T17:52:30+5:30

पिछले वर्ष 2017 सितंबर माह में वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Gauri Lankesh murder case: SIT filed First charge sheet, Naveen kumar main accused | गौरी लंकेश मर्डर केस: नवीन कुमार मुख्य आरोपी, SIT ने दाखिल की 650 पन्नों की चार्जशीट

गौरी लंकेश मर्डर केस: नवीन कुमार मुख्य आरोपी, SIT ने दाखिल की 650 पन्नों की चार्जशीट

बेंगलुरु, 30 मई: वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या के आठ महीने बाद केस की जांच कर रही एसआईटी ने बुधवार को बेंगलुरु कोर्ट में एक चार्जशीट दाखिल की है। एसआईटी ने 650 पन्नों की चार्जशीट दर्ज की है। जिसमें नवीन कुमार को इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस चार्जशीट में 131 लोगों के बयान भी शामिल हैं। जिसमें फोरेंसिक साइंस लैब के अधिकारियों समेत आरोपी केटी नवीन और प्रवीण का भी बयान लिया गया है।

चार्जशीट के मुताबिक आरोपी नवीन, गौरी लंकेश के हत्यारों को पहले से जानता था। इस मामले में अब जल्द से जल्द से अडिशनल चार्जशीट दाखिल की जाएगी। चार्जशीट की मानें तो आरोपी प्रवीन ने गौरी लंकेश के घर की हत्या के पहले रैकी किया करता था। रैकी करने के बाद वह शूटर्स को जानकारी दिया करता था। गौरतलब है कि प्रवीण उर्फ सुचित इस मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी है। 

सीएम दौरे में बिजी पुलिस ने पिता के गिड़गिड़ाने पर दर्ज की होती गुमशुदगी की FIR तो जिंदा होता ये दलित युवक

बता दें कि पिछले वर्ष 2017 सितंबर माह में वरिष्ठ पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश की अज्ञात हमलावरों ने उनके निवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक  अनुसार, गौरी को रात लगभग 8.30 बजे उस समय बिल्कुल करीब से गोली मारी गई। इस वक्त जब वह राजराजेश्वरी नगर में अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गौरी के माथे पर तीन गोलियां दागी गईं थी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई है। 

कौन है नवीन कुमार 

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी नवीन कुमार कट्टरपंथी हिंदू संगठनों से नजदीकी रिश्ते हैं। हिंदू देवी-देवताओं के कथित अपमान को लेकर वह  गौरी लंकेश से नाराज चल रहा था। नवीन मांड्या जिले का रहने वाला था। नवीन ने ही लंकेश मर्डर के अन्य दो आरोपियों अभि और अनि को शूटिंग की ट्रेनिंग दी थी। वह अवैध हथियार की डीलिंग के लिए अक्सर मुंबई और पुणे जाता रहता था। 
 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें। 

Web Title: Gauri Lankesh murder case: SIT filed First charge sheet, Naveen kumar main accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे