वैशाली के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 25, 2021 02:09 PM2021-04-25T14:09:46+5:302021-04-25T14:10:36+5:30

बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड तमाम हदों को पार करते हुए पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग करते नजर आए।

bihar Vaishali former MLA Munna Shukla and Bhojpuri actress Akshara Singh 200 unknown people FIR coronavirus breaks | वैशाली के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला और भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR, जानें मामला

कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। (file photo)

Highlightsवायरल हुए इस वीडियो में मुन्ना शुक्ला इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए। सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंचे।सरकार ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।

पटनाः बिहार में वैशाली जिले के सदर अनुमंडल अंतर्गत लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला द्वारा नाइट कर्फ्यू की धज्जियां उड़ाने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। 

 

वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, अपने भतीजे के उपनयन संस्कार के मौके पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड के द्वारा फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है।

 मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह, मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्ना शुक्ला के द्वारा लालगंज स्थित अपने घर पर रात भर भोजपुरी फिल्म की जानी मानी गायिका व अभिनेत्री अक्षरा सिंह का डांस और गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन करवाया था।

इस दौरान भोजपुरी की प्रसिद्ध अभिनेत्री अक्षरा सिंह कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए मंच पर ठुमके लगाती नजर आई। बताया जाता है कि मुन्ना शुक्ला के भाई और मुजफ्फरपुर के उप मेयर मानमर्दन शुक्ला के बेटे का उपनयन संस्कार का आयोजन शुक्रवार के दिन पैतृक गांव लालगंज थाना क्षेत्र के खंजाहाचक में हुआ। इस आयोजन के बाद रात में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ था।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री अक्षरा सिंह के डांस करते और इसी कार्यक्रम में पूर्व विधायक के बॉडीगार्ड के मंच के सामने अपनी कारबाइन से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हुआ है, जबकि कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। सरकार ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया है।

लेकिन वायरल हुए इस वीडियो में मुन्ना शुक्ला इस गाइडलाइन का उल्लंघन करते नजर आए। सदर एसडीपीओ इस मामले की जांच करने लालगंज पहुंचे और इस मामले पुलिस ने लालगंज के पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी अन्नु शुक्ला, भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड समेत 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की। इस दौरान बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला के बॉडीगार्ड तमाम हदों को पार करते हुए पुलिस की वर्दी में कार्बाइन से फायरिंग करते नजर आए।

Web Title: bihar Vaishali former MLA Munna Shukla and Bhojpuri actress Akshara Singh 200 unknown people FIR coronavirus breaks

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे