पटना, 31 मार्च: साल 2016 के बहुचर्चित बिहार टॉपर घोटाले मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आरोपी बच्चा राय की 4.53 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बच्चा राय पर विष्णु राय कॉलेज के छात्रों के रिजल्ट के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है। उसने स्कूली बच्चों को टॉप कराने के नाम पर विद्याथियों से पैसे लिए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लिए गए पैसों से उसने अपनी पत्नी और बच्चों के नाम पर कई संपत्तियां खरीदी है।
सीबीएसई पेपर लीक मामले में पुलिस ने की 60 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
ईडी ने शनिवार को बच्चा राय की संपत्तियों को जब्त करने के साथ साथ उसके लगभग 10 से ज्यादा बैंक अकाउंट को भी सीज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब्त संपत्तियों में कुल 29 प्लॉट जब्त किए गए हैं, जोकि हाजीपुर, भगवानपुर और महुआ में हैं। इसके अलावा हाजीपुर में दो मंजिला मकान और पटना का एक फ्लैट भी जब्त किया है। ईडी पहले ही बच्चा राय को गिरफ्तार कर चुकी है फिलहाल वह जेल में बंद है।
#CBSEPaperLeak: 25 अप्रैल को दोबारा होगा 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
बता दें कि साल 2016 में बिहार में टॉपर घोटाला मामले में पुलिस ने बच्चा राय समेत बिहार सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेशवर सिंह सहित चार कॉलेजों के प्रिंसिपलों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने बच्चा राय की अंतरिम जमानत पर भी लोक लगाई थी।