#CBSEPaperLeak: 25 अप्रैल को दोबारा होगा 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 30, 2018 06:39 PM2018-03-30T18:39:25+5:302018-03-30T18:39:25+5:30

शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीक पेपर की दोबारा परीक्षाओं की घोषणा की। वहीं एक छात्र ने सीबीएसई के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

CBSE Paper Leak: Re-examination of Class 12th exam will be on 25th April, top things to know | #CBSEPaperLeak: 25 अप्रैल को दोबारा होगा 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

#CBSEPaperLeak: 25 अप्रैल को दोबारा होगा 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

नई दिल्ली, 30 मार्च: सीबीएसई की 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा। 10वीं की गणित की परीक्षा के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है। दोनों पेपर लीक होने की सूचना के बाद इन्हें रद्द कर दिया गया था। शुक्रवार को शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने प्रेस वार्ता में दोबारा पेपर कराने की तारीख की घोषणा की। शिक्षा सचिव ने बताया कि सीबीएसई की 10 वीं कक्षा के गणित विषय की दोबारा परीक्षा जुलाई में आयोजित की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि भारत के बाहर सीबीएसई के पर्चे लीक नहीं हुए, इसलिए विदेशों में दोबारा परीक्षाएं नहीं होंगी। कोचिन के एक छात्र रोहन मैथ्यू ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मैथ्यू ने अपनी अर्जी में दोबारा परीक्षाएं कराने के फैसले को रद्द करने और मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि सीबीएसई ने कल घोषणा की थी कि पेपर लीक के मद्देनजर 10वीं की गणित की परीक्षा और कक्षा 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इससे करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे। इस पूरे मामले की सभी बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in


सीबीएसई प्रमुख बोलीं, 'ऑल इज वेल'

सीबीएसई चीफ अनिता  करवाल ने पेपल लीक मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि, 'ऑल इज वेल' छात्र ज्यादा परेशान ना हो हम उनके भलाई के लिए ये काम कर रहे हैं। इस बार परीक्षा में सावधानी बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला लिया गया है वो छात्र-छात्राओं के हित में है। जल्दी ही परीक्षा की तारीख घोषित कर दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक: CBI खंगालेगी 40 लोगों के फोन रिकॉर्ड, CBSE चीफ ने दिखाया फिल्मी अंदाज, कहा- All is Well

दो दर्जन लोगों से पूछताछ

सीबीएसई पेपर लीक मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम ने अबतक 25 लोगों से पूछताछ की है। पूछताछ के बाद 40 ऐसे संदिग्ध मोबाइल नंबर स्कैन किए हैं, जिन पर 12वीं औ 10वीं कक्षा के लीक पेपर भेजे गए थे। पेपर लीक को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ने पंजाबी बाग, मिंयावली, नरेला, बदापुर समेत पश्चिमी दिल्ली के करीब 10 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है और पूछताछ के बाद कई लोंगों को हिरासत में लिया है।

गूगल तक पहुंची जांच की आंच

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गूगल को पत्र लिखकर उस ईमेल एड्रेस का ब्यौरा मांगा है जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को 10 वीं कक्षा के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में मेल किया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोर्ड की अध्यक्ष अनीता करवाल के पास यह मेल गणित की परीक्षा से एक दिन पहले 27 मार्च को आया था। दिल्ली पुलिस ने गूगल को पत्र लिखकर कहा है कि वह उस ईमेल एड्रेस का ब्यौरा प्रदान करे जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को 10 वीं कक्षा के गणित विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के बारे में मेल किया गया था।

Web Title: CBSE Paper Leak: Re-examination of Class 12th exam will be on 25th April, top things to know

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे