बिहार में इंजीनियर चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, घर से मिला लाखों का कैश और ज्वैलरी, जानिए पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: March 16, 2022 07:20 PM2022-03-16T19:20:57+5:302022-03-16T19:27:01+5:30

निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में आरोपी कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के आवास पर छापेमारी की। इस छापेमारी में निगरानी टीम ने इंजीनियर के पास से लाखों रुपये कैश के अलावा करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किया है।

Bihar, the engineer got into the hands of the monitoring department, got lakhs of rupees in cash from the house, old notes with cash, know the whole matter | बिहार में इंजीनियर चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, घर से मिला लाखों का कैश और ज्वैलरी, जानिए पूरा मामला

बिहार में इंजीनियर चढ़ा निगरानी विभाग के हत्थे, घर से मिला लाखों का कैश और ज्वैलरी, जानिए पूरा मामला

Highlightsनिगरानी टीम ने जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के यहां छापेमारी कीछापेमारी में टीम ने लगभग 6 लाख रुपये के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट भी जब्त किए हैंइंजीनियर हरे कृष्ण प्रसाद बिहार के सुपौल के रहने वाले हैं

पटना:बिहार में एक भ्रष्ट अधिकारी निगरानी विभाग के हत्थे चढ़ा है। आय से अधिक संपत्ति मामले में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के यहां निगरानी विभाग ने छापेमारी की।

जानकारी के मुताबिक छापेमारी में लाखों रुपये नगद के रूप में बरामद किये गये हैं। रुपयों के अलावा हरे कृष्ण प्रसाद के यहां से भारी मात्रा में गहने और जमीन के कई कागजात के साथ-साथ लगभग 6 लाख रुपये के पुराने नोट भी जब्त किए हैं।

इंजीनियर के घर से बरामद हुए सभी पुराने नोट 500 और 1000 के बताये जा रहे हैं। सभी नोटों को निगरानी विभाग की टीम ने जब्त कर लिया है। सूचना के अनुसार निगरानी विभाग छापेमारी के दौरान मिले पुराने नोट के बाद अब उनके खिलाफ अलग से भी मामला दर्ज करेगा।

निगरानी विभाग की मानें तो आरोपी कार्यपालक अभियंता के पास से करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पटना और सीवान में हुई कार्रवाई को लेकर निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हरे कृष्ण प्रसाद के पास में 60 लाख रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति मिलने के बाद आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया था।

उसी शिकायत के आधार पर आज निगरानी टीम कार्रवाई करने के लिए पहुंची थी। निगरानी की टीम को हरे कृष्ण प्रसाद के यहां से जमीन के कई दस्तावेज और कई बैकों के पासबुक भी मिले हैं।

बताया जा रहा है कि जमीन की कीमत करोड़ों रुपए के आसपास है। वहीं यह बात भी सामने आई है कि कार्यपालक अभियंता ने सारे नगदी को बोरे में छिपाकर रखा था। निगरानी ने लाखों रुपये के गहने भी बरामद किए हैं।

निगरानी विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी एस के मौआर ने कहा है कि छापेमारी का काम अभी जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपी कार्यपालक अभियंता हरे कृष्ण प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस निगरानी थाने में दर्ज है।

डीएसपी ने आगे कहा कि मामले में जांच के लिए सर्च वारंट लेकर कार्यपालक अभियंता के पटना के रूपपुर स्थित निजी आवास और सीवान स्थित ठिकानों में छापेमारी की जा रही है। भ्रष्ट कार्यपालक अभियंता के पास जितने कालेधन का आकलन किया गया था, उससे ज्यादा मिलने का अनुमान लगाया गया है।

इंजीनियर हरे कृष्ण प्रसाद सुपौल के रहने वाले हैं। उनका स्थानांतरण सीवान से पटना के बख्तियारपुर में हो चुका है। आज ही वह पटना ज्वाइन करने के लिए आये हुए थे। इधर निगरानी की टीम ने उनके काले कारनामे की पोल खोल कर रख दिया है।

Web Title: Bihar, the engineer got into the hands of the monitoring department, got lakhs of rupees in cash from the house, old notes with cash, know the whole matter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे