बिहार: सीवान में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, डांसर का अपहरण

By एस पी सिन्हा | Published: March 11, 2020 06:20 AM2020-03-11T06:20:12+5:302020-03-11T06:22:49+5:30

गोलीबारी की इस घटना में जहां आर्केस्ट्रा संचालक राजा की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक प्रवीण कुमार को गोली लगी है, जिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Bihar: Shooting during orchestration program in Siwan, one killed, dancer kidnapped | बिहार: सीवान में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी, एक की मौत, डांसर का अपहरण

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsबिहार के सीवान जिले के जीबी नगर थाने के जगदीशपुर गांव में सोमवार को आर्केस्ट्रा के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने नर्तकी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और नर्तकी का अपहरण कर लिया. अपहरण का विरोध करने पर अपराधियों ने नर्तकी के दूसरे भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया.

बिहार के सीवान जिले के जीबी नगर थाने के जगदीशपुर गांव में सोमवार को आर्केस्ट्रा के दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने नर्तकी के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी और नर्तकी का अपहरण कर लिया. अपहरण का विरोध करने पर अपराधियों ने नर्तकी के दूसरे भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोलीबारी की इस घटना में जहां आर्केस्ट्रा संचालक राजा की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं एक अन्य युवक प्रवीण कुमार को गोली लगी है, जिए गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के दौरान बरात में भगदड़ मच गई तथा लोग जान बचाकर भागे. मृतक का नाम राजा कुमार दारौंदा थाने के मर्दनपुर निवासी आर्केस्ट्रा संचालक वीरेंद्र सिंह का पुत्र था. घायल युवक का नाम प्रवीण कुमार उर्फ कल्लू है, जो मृतक का भाई है. घटना के संबंध में आर्केस्ट्रा संचालक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि भगवानपुर निवासी रामेश्वर राम के पुत्र की बरात जीबी नगर थाने के जगदीशपुर गांव में आई थी. रात में बराती आर्केस्ट्रा का आनंद ले रहे थे.

अहले सुबह करीब दो बजे स्कॉर्पियो से करीब आधा दर्जन अपराधी पहुंचे तथा नृत्य कर रही नर्तकी एवं उसकी पुत्री ज्योति कुमारी को स्टेज से उठाकर ले जाने लगे. उन्होंने बताया कि जब उसके दोनों पुत्रों ने विरोध किया तो अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. आर्केस्ट्रा संचालक के एक पुत्र की राजा कुमार की मौत उपचार के लिए लाने के दौरान रास्ते में हो गई. जबकि दूसरे पुत्र प्रवीण कुमार की हालत चिंताजनक होने के कारण डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया. आर्केस्ट्रा संचालक ने पुलिस को दिये अपने बयान में चार लोगों को नामजद करते हुए सात लोगों को आरोपित किया है.

बताया जाता है कि नामजद आरोपितों में एक नर्तकी ज्योति कुमारी का प्रेमी है. ज्योति कुमारी अपने प्रेमी के साथ करीब डेढ़ साल बिताने के बाद अपने पिता के घर आ गई थी. घटना की सूचना मिलते ही जीबी नगर थाने की पूरी सदर अस्पताल पहुंची तथा घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
 

Web Title: Bihar: Shooting during orchestration program in Siwan, one killed, dancer kidnapped

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे