योगी सरकार की राह पर बिहार पुलिस, 50000 का इनामी कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया को मुठभेड में मार गिराया, थाना अध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी

By एस पी सिन्हा | Published: April 27, 2023 07:11 PM2023-04-27T19:11:36+5:302023-04-27T19:12:24+5:30

बिहारः मुठभेड़ के दौरान मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी है, जबकि एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है।

Bihar Police way yogi Sarkar notorious criminal Vivek Kumar alias Batohiya killed in encounter reward 50000 rupee sho Vivek Bharti shot in leg | योगी सरकार की राह पर बिहार पुलिस, 50000 का इनामी कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया को मुठभेड में मार गिराया, थाना अध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी

मुठभेड़ मटिहानी थाना इलाके के आकाशपुर गंगा दियारा में हुई है।

Highlightsघटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। कुख्यात पर दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ मटिहानी थाना इलाके के आकाशपुर गंगा दियारा में हुई है।

पटनाः बिहार के बेगूसराय जिले में एसटीएफ और जिला पुलिस ने 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी विवेक कुमार उर्फ बटोहिया को मुठभेड में मार गिराया। इस मुठभेड़ के दौरान मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती को पैर में गोली लगी है, जबकि एसटीएफ जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है।

 

घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि कुख्यात पर दर्जन भर से ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। जानकारी मिल रही है कि एसटीएफ इसके पीछे 3 दिनों से लगी थी। मुठभेड़ मटिहानी थाना इलाके के आकाशपुर गंगा दियारा में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात बटोहिया आकाशपुर में अपने घर पर ही छिपा हुआ था।

इसी सूचना पर उसके घर की घेराबंदी की गई थी। आकाशपुर गांव में एसटीएफ की टीम ने कुख्यात बटोहिया को घेर लिया था। इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग करते हुए कुख्यात गांव के ही एक घर के अंदर घुस गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की तो कुख्यात अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।

अपराधियों की फायरिंग के बाद एसटीएफ और जिला पुलिस ने भी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी बटोहिया गोली लगने से मौत हो गई। जबकि उसका 2 साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसके पास एक कारवाईन, पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है।

कुख्यात बटोहिया भाजपा नेता सह रिटायर आर्मी जवान विजय सिंह हत्या समेत एक दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार चल रहा था। फिलहाल अपराधी का शव अस्पताल लाया गया है और घायल थाना अध्यक्ष विवेक भारती और एसटीएफ जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि कुख्यात बटोहिया ने कुछ दिनों पहले ही इसने रंगदारी को लेकर फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दिया था। कुख्यात बटोहिया की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम गंगा बेल्ट में लगातार तीन-चार दिनों से रेकी कर रही थी। 

Web Title: Bihar Police way yogi Sarkar notorious criminal Vivek Kumar alias Batohiya killed in encounter reward 50000 rupee sho Vivek Bharti shot in leg

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे