बिहार पुलिसः डीएसपी और हवलदार पर लगे यौन शोषण के बाद एक और डीएसपी पर कई आरोप, अश्‍लील चैट सार्वजनिक

By एस पी सिन्हा | Published: June 24, 2021 07:48 PM2021-06-24T19:48:11+5:302021-06-24T21:01:53+5:30

एसटीएफ में तैनात एक डीएसपी पर समस्‍तीपुर की युवती ने दुष्‍कर्म और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता कानून की छात्रा है.

Bihar Police sexual harassment against DSP female constable sergeant allegations DSP chat  | बिहार पुलिसः डीएसपी और हवलदार पर लगे यौन शोषण के बाद एक और डीएसपी पर कई आरोप, अश्‍लील चैट सार्वजनिक

पीड़िता का कहना है कि उसने बिहार पुलिस के अधिकारियों से डीएसपी के खिलाफ शिकायत की है.

Highlightsसरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्‍यालय पहुंची युवती ने डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. डीएसपी के अश्‍लील चैट भी सार्वजनिक किए. डीजीपी तक से इसकी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पटनाः बिहार पुलिस के दामन पर कुछ ऐसे दाग लग रहे हैं, जिससे उसे शर्मसार होना पड़ रहा है.

दुष्कर्म के मामले में बिहार पुलिस के एक डीएसपी के ऊपर पहले से कार्रवाई चल रही है कि इसी बीच एक महिला दरोगा ने हवलदार के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगा सनसनी फैला दी. ये दोनों मामले अभी ताजा ही हैं कि अब एक और डीएसपी के ऊपर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लग गया है. 

युवती ने डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए

इस बार एसटीएफ में तैनात एक डीएसपी पर समस्‍तीपुर की युवती ने दुष्‍कर्म और डराने-धमकाने का आरोप लगाया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता कानून की छात्रा है. सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्‍यालय पहुंची युवती ने डीएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उसने डीएसपी के अश्‍लील चैट भी सार्वजनिक किए. बताया कि डीजीपी तक से इसकी शिकायत कर चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पीड़िता का कहना है कि उसने बिहार पुलिस के अधिकारियों से डीएसपी के खिलाफ शिकायत की है. उसका आरोप है कि उसकी शादी एक युवक से तय हुई थी, पर उसने शादी से इनकार कर दिया था. उस युवक पर दुष्कर्म का केस महिला थाने में दर्ज कराई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसी सिलसिले में न्याय के लिए पुलिस मुख्यालय आती-जाती थी.

डीएसपी व्हाट्सएप पर अश्‍लील मैसेज भेजने लगा

इसी क्रम में डीएसपी से मुलाकात हुई. उसने महिला थाने में दर्ज मामले में मदद करने का आश्‍वासन दिया. इसी क्रम में उसने मोबाइल नंबर ले लिया. इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद डीएसपी व्हाट्सएप पर अश्‍लील मैसेज भेजने लगा. ऐसा नहीं करने को कहने पर वह धमकी देता था.

व्हाट्सएप के माध्‍यम से डीजीपी से शिकायत

पीड़िता ने बताया कि पिछले साल जुलाई में वह उसके घर भी पहुंच गया. तब मां घर पर नहीं थी. इसका फायदा उठाकर उसने दुष्‍कर्म किया. इसके बाद वह कई तरह की धमकियां देने लगा. परेशान होकर उसने 11 मई को डीएसपी के खिलाफ व्हाट्सएप के माध्‍यम से डीजीपी से शिकायत की. लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई.

डीएसपी की पत्‍नी ने छात्रा पर ही आरोप मढ़ा

बताया जाता है कि इस मामले में अभी तक पीड़िता ने डीएसपी पर मामला दर्ज नहीं कराया है. इधर, डीएसपी की पत्‍नी ने छात्रा पर ही आरोप मढ़ दिया है. उसने कहा है कि पति का मोबाइल नंबर लेकर वह मैसेज कर देती थी. वह उसके पति को ब्‍लैकमेल कर रही है. उस पर कोर्ट में पहले से ही मुकदमा दर्ज कराया गया है.

महिला हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई थी. पति को ब्लैकमेल कर रकम मांगती है. रकम देने से जब उसके पति ने इनकार किया तो वह दुष्कर्म का आरोप लगाने लगी. यहां उल्लेखनीय है कि 27 मई को गया के तत्‍कालीन डीएसपी रहे कमलाकांत प्रसाद और 14 जून को बीएमपी के हवलदार पर यौन शोषण मामले की प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. अब नया मामला फिर से चर्चा में है.

Web Title: Bihar Police sexual harassment against DSP female constable sergeant allegations DSP chat 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे