सावधान! पहली बार आवारगर्दी करते पकड़े गए तो पुलिस मुंडवाएगी बाल-दाढ़ी

By एस पी सिन्हा | Published: August 29, 2018 09:13 PM2018-08-29T21:13:04+5:302018-08-29T21:13:04+5:30

बिहार के समस्तीपुर शहर में अवारागर्दी करने वाले सडक छाप मजनू और लहेरियाकट बाइक चलानेवाले आवारा किस्म के युवकों को पुलिस अब नये तरकीब से सबक सिखाना शुरू किया है।

Bihar: Police new action for caught vagrancy | सावधान! पहली बार आवारगर्दी करते पकड़े गए तो पुलिस मुंडवाएगी बाल-दाढ़ी

सावधान! पहली बार आवारगर्दी करते पकड़े गए तो पुलिस मुंडवाएगी बाल-दाढ़ी

पटना, 29 अगस्त:बिहार के समस्तीपुर शहर में अवारागर्दी करने वाले सड़क छाप मजनू और लहेरियाकट बाइक चलानेवाले आवारा किस्म के युवकों को पुलिस अब नये तरकीब से सबक सिखाना शुरू किया है। इन लफंगों से परेशान पुलिस ने ऐसे किशोरों का जिनका किसी तरह का आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन वे पहली बार आवारागर्दी करते हुए पकडे जाते हैं, तो उन्हें सबक सिखाने के लिए उनका बाल-दाढी मुंडवाकर अनोखा दंड देना शुरू किया है। 

नगर थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने बताया कि ऐसे लफंगे खासकर लड़कियों की तरह बडे-बडे बाल रखनेवाले युवाओं का थाने पर बाल कटवा दिया जाता है। फिर माता-पिता का पैर पकडवाकर माफी मंगवाने और कान पकड कर ऊठक-बैठक कराकर चेतावनी देते हुए उन्हें छोड़ दिया जा रहा है। 

बताया जाता है कि शहर के मथुरापुरघाट में रात में एक व्यक्ति से झगडा करते हुए एक युवक को पुलिस ने पकडा था। इसके बडे-बडे बाल देख पुलिस ने नाई को थाने पर बुलाकर सजा के तौर पर उसका मुंडन करवाया। इससे पहले भी लहेरियाकट बाइक चलाने के आरोप में पकड़े गये कई युवकों का पुलिस ने बाल कटवाया था। पुलिस की यह कार्रवाई शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस के इस कार्रवाई से समस्तीपुर शहर में इन लफंगों पर शामत आ गई है। वे अब ऐसे चलने लगे हैं, जैसे उनसे बढिया शरीफ शहर में किसी ने देखा हीं नही। वहीं लडकियां भी इन लफंगों पर हो रही कार्रवाई से राहत की सांस ले रही हैं।

Web Title: Bihar: Police new action for caught vagrancy

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार