गिट्टी लदी हाइवा ने पुलिस गस्ती जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

By एस पी सिन्हा | Published: January 4, 2022 03:17 PM2022-01-04T15:17:23+5:302022-01-04T15:20:41+5:30

फायर ब्रिगेड को बुलाकर जिप्सी में लगी आग बुझाने और फिर क्रेन की मदद से जिप्सी में दबे पुलिस कर्मियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया.

bihar patna road accident hiva police patrol jeep three policemen killed two seriously injured tragic | गिट्टी लदी हाइवा ने पुलिस गस्ती जीप को रौंदा, तीन पुलिसकर्मियों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

बचाव कार्य शुरू होते-होते तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.

Highlightsगैस कटर से बुरी तरह दबकर फंसे पुलिसकर्मियों को निकाला गया.बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल भेजा गया.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में आज अहले सुबह पटना पुलिस के लिए अमंगल साबित हुआ. पटना शहर के न्यू बाइपास अनिसाबाद बेऊर मोड के पास गश्त कर रही पुलिस पेट्रोलिंग कर रही गर्दनीबाग थाना की जिप्सी को बेलगाम रफ्तार से आ रही गिट्टी लदी हाइवा ने रौंद दिया.

इस हादसे में तीन पुलिस कर्मियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हैं. मरने वाले सभी पुलिस कर्मी गर्दनीबाग थाने में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि बेउर मोड के तीखे टर्न पर हाइवा ट्रक पुलिस जीप से टक्‍कर खाते हुए आगे जाकर पलट गया. इस हादसे के बाद पुलिस जीप में आग लग गई.

रात का वक्‍त और काफी कोहरा होने के कारण बचाव कार्य शुरू होते-होते तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दो और पुलिसकर्मी गंभीर रूप घायल बताए जा रहे हैं, जिनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जिन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मरनेवाले पुलिसकर्मियों की पहचान पुखराज, प्रभु और सियाचरण के तौर पर हुई है.

इस हादसे में एएसआइ सियाचरण पासवान और श्रीकांत सिंह जख्‍मी हो गए हैं. हादसे के दौरान मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस की पेट्रोलिंग जिप्‍सी पेट्रोल पंप की तरफ से जा रही थी, उसी दौरान एक हाइवा जिप्‍सी पर चढ गया. इस हादसे में मौके पर ही पुलिसवालों की मौत हो गई. प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया कि जिप्‍सी साइड से जा रही थी, जब पीछे से आ रहा हाइवा ट्रक उस पर चढ़ गया.

हाईवा जिप्सी पर पलटने के साथ ही पुलिस जिप्सी में आग लग गई. दुर्घटना इतना भयावह तरीके से हुआ कि किसी को कुछ समझने का मौका नहीं मिला. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर सचिवालय एसपी बेउर थाना के थानेदार प्रशिक्षु डीएसपी गर्दनीबाग थानेदार फूलवारी थानेदार समेत भारी संख्या में पुलिसकर्मियों ने राहत व बचाव कार्य में जुटे.

Web Title: bihar patna road accident hiva police patrol jeep three policemen killed two seriously injured tragic

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे