Patna: डूबने से हुई मौत... इसी शर्त पर मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, जानिए क्या है मामला

By धीरज मिश्रा | Updated: July 15, 2024 17:16 IST2024-07-15T17:12:13+5:302024-07-15T17:16:16+5:30

Patna: राजधानी में दो बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बच्चों के परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है।

Bihar patna Gardanibagh dead bodies 2 Children police fir | Patna: डूबने से हुई मौत... इसी शर्त पर मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, जानिए क्या है मामला

Photo credit twitter

Highlightsएक दिन पहले लापता हुए बच्चों की लाश बरामद हुईपरिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई पुलिस पूरे मामले की कर रही है छानबीन

Patna: राजधानी में दो बच्चों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक बच्चों के परिजनों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई है। वहीं, दूसरी तरफ इस मामले में बिहार सरकार के द्वारा कहा गया है कि मृतक के परिजनों को चार लाख का मुआवजा दिया जाएगा। अगर बच्चों की मौत डूबने से हुई होगी। चलिए पूरा मामला बारीकी से जानते हैं।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पटना के बेउर थाना अंतर्गत निर्माणाधीन स्थल से सोमवार की सुबह दो बच्चों के शव बरामद किए गए। दोनों बच्चे रविवार 14 जुलाई को गर्दनीबाग इलाके से लापता बताए गए थे। घटना की जानकारी पुलिस को बाद में उसी दिन रात 11 बजे मिली। सूचना मिलने पर थाने की पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी खंगाले, जिसमें तीन बच्चे एक साथ दिखाई दिए।

तीसरे बच्चे से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि तीनों गर्दनीबाग इलाके के बाइपास पर घुड़सवारी करने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने सुबह निर्माणाधीन स्थल के पास से उनके शव बरामद किए।

पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जांच के आधार पर यह अनुमान लगाया गया कि दोनों की मौत स्थल पर स्थित तालाब में डूबने से हुई है, क्योंकि उनके कपड़े और चप्पल तालाब के पास मिले थे।

पुलिस को कौन सा एंगल मिला

पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने सोमवार को बताया कि आज सुबह हमें सूचना मिली कि बेउर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन स्थल के पास दो नाबालिग मृत पाए गए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि निर्माणाधीन क्षेत्र में तालाब में डूबने से उनकी मौत हुई है। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि उन्हें पीट-पीटकर मार डाला गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और हम मामले की जांच कर रहे हैं। नाबालिगों के परिजनों का दावा है कि यह हत्या है। पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मामले की जांच कर रही है और फोरेंसिक विभाग को इलाके की तलाशी के लिए बुलाया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Web Title: Bihar patna Gardanibagh dead bodies 2 Children police fir

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे