पिता के अवैध रिश्ते से बेटा था परेशान, अपराधियों को सुपारी देकर हत्या करवाई, संपत्ति का मामला

By एस पी सिन्हा | Published: June 2, 2021 02:45 PM2021-06-02T14:45:37+5:302021-06-02T14:46:55+5:30

बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में बेटा ने बाप को मार डाला.  मामी के साथ पिता के नाजायज रिश्ते से नाराज था.

bihar patna crime son upset due illicit relationship between father maternal aunty contract killer | पिता के अवैध रिश्ते से बेटा था परेशान, अपराधियों को सुपारी देकर हत्या करवाई, संपत्ति का मामला

ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की.

Highlightsपुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र व उसकी गाड़ी के चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.फतुहा-दनियावां एनएच पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाडे़ बाइक सवार हार्डवेयर दुकानदार गोली मारकर हत्या कर दी थी.मृतक की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद 45 वर्ष के रूप में हुई थी.

पटनाः बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करने की एक घटना सामने आई है, जिसमें सरहज के साथ अवैध संबंध से नाराज पुत्र ने पिता की सुपारी किलर से हत्या करा दी.

पुलिस ने इस मामले में मृतक के पुत्र व उसकी गाड़ी के चालक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी फतुहा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार मांझी ने पत्रकार वार्ता में दी. डीएसपी ने बताया कि नौ फरवरी को दोपहर करीब एक बजे दिन में फतुहा-दनियावां एनएच पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाडे़ बाइक सवार हार्डवेयर दुकानदार गोली मारकर हत्या कर दी थी.

मृतक की पहचान दनियावां थाना क्षेत्र के फरीदपुर बाजार निवासी कृष्णा प्रसाद का पुत्र अनिरुद्ध प्रसाद 45 वर्ष के रूप में हुई थी. इस संबंध में मृतक के पुत्र सोनू कुमार ने फतुहा थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के उद्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित की.

पुलिस ने आरोपी के बेटे सोनू उर्फ कारू और हत्याकांड में लाइनर की भूमिका निभाने वाले मृतक के ड्राइवर जितेंद्र कुमार उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. डीएसपी ने बताया कि मृतक के अपने साले की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, जिसका अक्सर उसका बेटा विरोध किया करता था.

उसे लगता था कि पिता संपत्ति बर्बाद कर रहे हैं. इसी बात को लेकर सोनू ने अपने पिता के ड्राइवर के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची. उसने अपराधियों को पिता के नाम की सुपारी देकर हत्या करवा दी. डीएसपी ने बताया कि पुलिस जांच टीम ने जब बिंदुवार वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान किया तो चौंकाने वाली बात सामने आई. 

घटना का सूत्रधार मृतक का पुत्र सोनू कुमार ही निकला. पुलिस ने जब सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सभी राज उगल दिया. जितेंद्र ने सोनू के पिता की हत्या करने के लिए पांच लाख रुपये में तीन सुपारी किलर तय किए.

पुलिस ने सोनू व चालक जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर सुपारी किलर की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. जल्द ही सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Web Title: bihar patna crime son upset due illicit relationship between father maternal aunty contract killer

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे