पटना पुलिस का छापा, आधी रात को लॉकडाउन भूल बार-बालाओं के साथ शराब पार्टी, तीन महिला डांसर के साथ 15 अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Updated: June 4, 2021 16:05 IST2021-06-04T16:04:31+5:302021-06-04T16:05:52+5:30

बिहारः पटना के रिहाइशी इलाका नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक होटल में बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की.

bihar patna covid lockdown liquor party bar bala girls dances 15 arrested hotel police case | पटना पुलिस का छापा, आधी रात को लॉकडाउन भूल बार-बालाओं के साथ शराब पार्टी, तीन महिला डांसर के साथ 15 अरेस्ट

छापेमारी के दौरान होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. (file photo)

Highlightsगिरफ्तार लोगों में एक डॉक्टर का बेटा भी शामिल है.पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. होटल में गुरुवार की देर रात शराब के साथ पार्टी चल रही थी.

पटनाः बिहार में लॉकडाउन व शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाते हुए राजधानी पटना के एक होटल में शराब पार्टी किए जाने का मामला सामने आया है.

पटना के रिहाइशी इलाका नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक होटल में बुद्धा कॉलोनी थाना पुलिस ने देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. जहां शराब पार्टी करते 3 महिला डांसर के साथ 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी बरामद किया है. बताया जाता है कि गिरफ्तार लोगों में एक डॉक्टर का बेटा भी शामिल है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल में गुरुवार की देर रात शराब के साथ पार्टी चल रही थी. इसमें डांस करने के लिए तीन बार बालाओं को बुलाया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात छापेमारी की. छापेमारी के दौरान होटल के संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. यहां सभी लोग बर्थडे पार्टी मना रहे थे.

यहां पार्टी के दौरान के न सिर्फ मेहमानों को शराब परोसी गई बल्कि बार बालाओं का जलवा देख लोग मदहोश होते देखे गये. सभी अपनी सीमा को लांघ बार बालाओं के बाहों में झूमते पकडे गये. गिरफ्तार आरोपितों में तीन बार बालाएं और एक अन्य युवती शामिल है. पुलिस ने होटल से शराब की तीन बोतलें और एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद की है.

कहा जा रहा है कि शराब और शबाब का यह दौर चल ही रहा था कि किसी ने पुलिस को खबर कर दी. देर रात हरकत में आई पटना पुलिस ने होटल पर छापा मारा. पार्टी में पहुंची पुलिस वहां का नजारा देखकर हैरान रह गई. ग्रीन फारेस्ट होटल में भोजपुरी गाने पर बार बालाओं के डांस के बीच शराब और शबाब भी परोसी जा रही थी.

गुरुवार की रात करीब दो बजे होटल में जब पुलिस ने छापा मारा तो अचानक पुलिस को देख होटल में हडकंप मच गया. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन से पूरी तरह बेपरवाह लोगों में से ज्‍यादातर ने मास्‍क नहीं लगाए थे. पुलिस को देखकर आयोजक व मेहमान इधर-उधर छिपने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने पार्टी में मौजूद सभी को दबोच लिया.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि पार्टी का आयोजन हर्ष नाम के युवक ने किया था. वह खुद को पत्रकार बता रहा था. बाद में पुलिस ने सभी का ब्रेथ एनेलाइजर टेस्ट कराया. जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद पार्टी में मौजूद लोगों सहित होटल संचालक अविनाश झा और रजनीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.

छानबीन में पता चला कि आयोजक ने पार्टी के लिए होटल के तीन कमरे बुक किए हुए थे. बुद्धा कालोनी के थानेदार मोहम्मद कैसर आलम ने बताया कि पुलिस फिलहाल होटल मालिक से पूछताछ कर रही है. आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Web Title: bihar patna covid lockdown liquor party bar bala girls dances 15 arrested hotel police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे