बिहार में रिमांड होम के अधीक्षक ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, विवाह से इंकार, FIR, अरेस्ट

By एस पी सिन्हा | Published: July 29, 2020 05:26 PM2020-07-29T17:26:59+5:302020-07-29T17:26:59+5:30

पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाली एक महिला ने जो आरोप लगाया उसके अनुसार अधीक्षक सुदर्शन शर्मा शादी का झांसा देकर 20 मार्च के बाद से ही लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. जब महिला ने शादी करने की बात की तब सुदर्शन शर्मा ने लॉकडाउन का बहाना बना शादी से इनकार कर दिया.

Bihar patna cm ara rape case Superintendent remand home sexual abuse denial of marriage FIR arrest | बिहार में रिमांड होम के अधीक्षक ने शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, विवाह से इंकार, FIR, अरेस्ट

महिला ने शादी की बात कही तब सुदर्शन शर्मा ने लॉकडाउन का बहाना बना कर बात को टाल दिया. 

Highlightsबताया जाता है कि महिला पटना एयरपोर्ट पर काम करती है और दानापुर में रहती है. इसे ले महिला ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.सुदर्शन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद पुलिस महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है.पीड़ित महिला के अनुसार जनवरी महीने से ही दोनों के बीच बातचीत हो रही थी. 20 मार्च को अधीक्षक ने बहला-फुसलाकर उसे आरा बुला लिया और शारीरिक संबंध बनाया.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में काम करने वाली एक महिला का आरा में शारीरिक शोषण किये जाने का मामला सामने आया है. आरा रिमांड होम के अधीक्षक सुदर्शन शर्मा पर शारीरिक शोषण का आरोप लगा है.

पटना एयरपोर्ट पर काम करने वाली एक महिला ने जो आरोप लगाया उसके अनुसार अधीक्षक सुदर्शन शर्मा शादी का झांसा देकर 20 मार्च के बाद से ही लगातार महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. जब महिला ने शादी करने की बात की तब सुदर्शन शर्मा ने लॉकडाउन का बहाना बना शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता व आरोपित दोनों भागलपुर जिले के रहने वाले हैं. 

बताया जाता है कि महिला पटना एयरपोर्ट पर काम करती है और दानापुर में रहती है. इसे ले महिला ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसके बाद सुदर्शन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल जांच के बाद पुलिस महिला का कोर्ट में बयान दर्ज कराने में जुटी है.

पीड़ित महिला के अनुसार जनवरी महीने से ही दोनों के बीच बातचीत हो रही थी. 20 मार्च को अधीक्षक ने बहला-फुसलाकर उसे आरा बुला लिया और शारीरिक संबंध बनाया. जब महिला ने इसका विरोध किया तब अधीक्षक ने शादी का झांसा देकर चुप करा दिया. उसके बाद लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. लेकिन जब महिला ने शादी की बात कही तब सुदर्शन शर्मा ने लॉकडाउन का बहाना बना कर बात को टाल दिया. 

पीड़िता के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता और उसके परिवार को धमकी भी दी गई. कहा गया कि थाने में शिकायत करने पर परिवार को बर्बाद कर दिया जायेगा. बाद में एसपी के आदेश पर मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. मामला दर्ज करने के बाद महिला थाने की पुलिस छानबीन में जुट गई है. इस मामले में आरोपित अधीक्षक से बात नहीं हो पाने के कारण उनका पक्ष नहीं मिल सका.

Web Title: Bihar patna cm ara rape case Superintendent remand home sexual abuse denial of marriage FIR arrest

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे