बिहार: चोरी के आरोप में भीड़ ने बच्चे की जमकर की पिटाई फिर नंगा कर पूरे शहर में घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो

By एस पी सिन्हा | Published: October 27, 2018 06:05 PM2018-10-27T18:05:42+5:302018-10-27T18:05:42+5:30

इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिसके काफी देर बाद पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे की पिटाई कर रहे लोगों के चंगुल से उसे बमुश्किल मुक्त कराया।

Bihar: On the charge of theft, the mob beat the child's fierce revenge and revolted around the whole city, making the video | बिहार: चोरी के आरोप में भीड़ ने बच्चे की जमकर की पिटाई फिर नंगा कर पूरे शहर में घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो

बिहार: चोरी के आरोप में भीड़ ने बच्चे की जमकर की पिटाई फिर नंगा कर पूरे शहर में घुमाया, लोग बनाते रहे वीडियो

बिहार के वैशाली जिले के सहदेई थाना ईलाके के पहाड़पुर तोई गांव में भीड़ का फिर एक बार क्रूर और अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां चोरी के आरोप में एक मासूम के हाथ-पैर बांध उसकी पिटाई की गई। मासूम पर भीड़  हावी होती जा रही थी और लोग तमाशबीन बने सब देख रहे थे। 

बताया जाता है कि लोग यहीं नहीं रुके पिटाई करने के बाद बच्चे को नंगा करने के बाद दुकान के गल्ले का बक्सा उसके माथे पर रखा और सरेआम गांव में घुमाया गया। हैरानी की बात यह है काफी देर तक मासूम बच्चे के साथ ऐसा किया गया, लेकिन वहां मौजूद लोग बच्चे को बचाने की बजाए उसका वीडियो बनाते रहे। 

लोग महज तमाशबीन बने रहे और भीड़ उसे नंगा करने के बाद बाजार घुमाती रही। भीड़ के इस अमानवीय चेहरे पर आस-पास खड़े लोग तमाशबीन बने रहे। जब कानून से बेखौफ लोग इस पूरी वारदात को अंजाम दे चुके थे। 

इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली जिसके काफी देर बाद पुलिसवाले मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बच्चे की पिटाई कर रहे लोगों के चंगुल से उसे बमुश्किल मुक्त कराया। फिलहाल मामले में पुलिस का पक्ष नहीं मिल सका है। 

बता दें कि बिहार में आए दिन ऐसे ही भीड़ अपना फैसला सुनाती है लेकिन प्रशासन इस पर चुप्पी साधने के अलावा कुछ नहीं कर पाती।

Web Title: Bihar: On the charge of theft, the mob beat the child's fierce revenge and revolted around the whole city, making the video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे