बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत दरोगा पहुंचा शराबी को पकड़ने, महिलाओं की तलाशी लेने की कोशिश में हुआ गिरफ्तार

By आजाद खान | Published: December 19, 2021 04:35 PM2021-12-19T16:35:40+5:302021-12-19T16:37:38+5:30

दरोगा पर शराब पीकर आरोपी को पकड़ने के बजाय महिलाओं की जांच करने का आरोप लगा है।

bihar news policeman arrested for drunk on duty in gopalganj video went viral as rjd tweet | बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत दरोगा पहुंचा शराबी को पकड़ने, महिलाओं की तलाशी लेने की कोशिश में हुआ गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद नशे में धुत दरोगा पहुंचा शराबी को पकड़ने, महिलाओं की तलाशी लेने की कोशिश में हुआ गिरफ्तार

Highlightsबिहार पुलिस के दरोगा पर शराब पीकर एक शराबी को पकड़ने जाने का आरोप लगा है। दरोगा के इस कारनामे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस घटना के बाद दरोगा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भारत:बिहार के गोपालगंज से पुलिस पर ही सवाल खड़े करने वाला एक मामला सामने आया है। मामले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा के शराब पीकर बाजार में आने की बात सामने आई है। बता दें कि दरोगा को शिकायत मिली थी कि एक शराबी दवा के दुकान पर बवाल काट रहा है, सूचना के आधार पर शराबी को गिरफ्तार करने आए दरोगा ने खुद शराब पी रखी थी। इस पर लोगों ने खूब बवाल किया और इस घटना का वीडियो बना लिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का आरोप है कि पुलिस को मामले की जानकारी देने पर वे उन्हें ही धमकाने लगी। इसके बाद पुलिस ने पार्षद संतोष कुमार समेत चार लोगों को हिरासत में भी ले लिया था। 

क्या है पूरा मामला

यह मामला गोपालगंज के कटेया नगर के पकहा मोड़ पर स्थित एक दवा की दुकान पर घटी है। जानकारी के मुताबिक, दारोगा चंद्रमा राम को सूचना मिली थी की दवा दुकान पर एक शराबी बवाल काट रहा है। उसे पकड़ने जब दरोगा बाबू मौके पर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें ही शराब के हालत में मस्त पाया। दरोगा जी की यह हालत देख लोगों ने खूब विरोध किया और उन्हें भला बूरा कहने लगे। इसके बाद दरोगा शराबी को पकड़ने उसके घर चले गए जहां वे महिलओं की तलाशी लेने लगे। लोगों ने दरोगा के इस हरकत को देख उसके साथ धक्का मुक्की किया और गिरफ्तारी की बात करने लगे।

 

शिकायत पर हुई दरोगा की गिरफ्तारी

दरोगा के इस कारनामें को देख लोगों ने खूब बवाल काटा और इसकी शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की। वहीं इस पर कार्वाई करते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार को जांच के आदेश दिए। एसडीपीओ ने जांच अपनी जांच में दरोगा को आरोपी पाया और उनके निर्देश पर दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 
 

Web Title: bihar news policeman arrested for drunk on duty in gopalganj video went viral as rjd tweet

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे