जहरीली शराबः मुजफ्फरपुर में छह की मौत, कई लोगों की स्थिति गंभीर, अबतक 10 अरेस्ट, जमकर हंगामा

By एस पी सिन्हा | Published: November 10, 2021 08:48 PM2021-11-10T20:48:10+5:302021-11-10T20:49:22+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 15 दिनों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.एसएसपी जयंतकांत ने खुद इस मामले में नेतृत्व करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया है.

bihar Muzaffarpur Poisonous Liquor Six killed situation many people critical 10 arrests fierce ruckus | जहरीली शराबः मुजफ्फरपुर में छह की मौत, कई लोगों की स्थिति गंभीर, अबतक 10 अरेस्ट, जमकर हंगामा

अहियापुर पुलिस ने तीन महिला शराब कारोबारी समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Highlights15 दिनों के अंदर तीसरी बार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में जहरीली शराब शराब पीने से अबतक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि अभी भी कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. छठे व्यक्ति ने इलाज के दौरान आज एक प्राइवेट अस्पताल में दम तोड़ा. वहीं मौत की खबर मिलने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

 

हालांकि पुलिस हंगामे की जानकारी मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची है और पुलिस को देखने के बाद आक्रोशित परिजनों के तेवर नरम पड़ गए. प्राप्त जानकारी के अनुसार जहरीली शराब कांड मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा. पूछताछ के आधार पर पुलिस अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है.

वहीं अहियापुर पुलिस ने तीन महिला शराब कारोबारी समेत चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजा जा रहा है. जबकि सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने 55 लीटर चुल्हाई शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद इन्हें भी जेल भेजा जाएगा. यहां बता दें कि मंगलवार की देर रात तक मुजफ्फरपुर के काठी में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी.

15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए जहरीली शराब बांटने का आरोप कुछ लोगों पर लगा है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुखिया प्रत्याशी नीरज कुमार के साथ-साथ अनिल ठाकुर और नितेश कुमार को गिरफ्तार किया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान बडे़ पैमाने पर अवैध तरीके से शराब की खेप लाये जाने की बात सामने आई थी.

शराब के जरिए मतदाताओं को लुभाने का खेल चलने की भी बात साअम्ने आ रही है. मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंतकांत ने खुद इस मामले में नेतृत्व करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया है. मुजफ्फरपुर जिले में 15 दिनों के अंदर तीसरी बार जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हुई है. इस तरह से मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 15 दिनों में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

Web Title: bihar Muzaffarpur Poisonous Liquor Six killed situation many people critical 10 arrests fierce ruckus

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे