बिहार: गया में दिव्यांग की पीट-पीटकर कर हत्या, रात के अंधेरे में भीड़ ने चोर समझकर मार डाला

By एस पी सिन्हा | Updated: February 11, 2021 18:02 IST2021-02-11T18:02:11+5:302021-02-11T18:02:11+5:30

बिहार के गया के केशापी गांव में ये घटना हुई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

Bihar: mentally challenged beaten to death in Gaya, mob killed person suspicion of theft | बिहार: गया में दिव्यांग की पीट-पीटकर कर हत्या, रात के अंधेरे में भीड़ ने चोर समझकर मार डाला

बिहार: गया में युवक की पीट-पीटकर हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsगया के केशापी गांव में युवक की भीड़ ने चोर समझ कर की पिटाई, अस्पताल ले जाने के दौरान मौतमानसिक रूप से कमजोर दीपक रात के अंधेरे में पैदल निकल गया और दूसरे गांव पहुंच गया थामृतक के फूफा के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज, मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

पटना:बिहार के गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र में चोरों के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने चोर समझ कर एक अर्द्धविक्षिप्त युवक जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. 

यह घटना बुधवार तड़के तीन बजे केशापी गांव में हुई. उसकी पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र स्थित जगन्नाथपुर गांव के महेंद्र पासवान के 19 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है. वह अपने फूफा के घर डोभी प्रखंड अंतर्गत खरांटी पंचायत के लेंबोगढा गांव निवासी शंकर पासवान के घर पर कुछ दिन से रह रहा था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर समझ कर लोगों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की स्थिति चिंताजनक होने के कारण इसकी सूचना डोभी पुलिस को दी गई. 

इसके बाद पुलिस ने उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया. लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया. इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. 

पुलिस के मुताबिक गुरुआ थाना के जगन्नाथपुर गांव के दीपक कुमार (19) अपने फूफा के घर डोभी प्रखंड के लेंबोगढा गांव निवासी शंकर पासवान के घर पर कुछ दिन से रह रहा था. बुधवार सुबह वह अपने घर के लिए पैदल ही निकल गया और डोभी थाना के केशापी गांव पहुंच गया. 

आरोप है कि यहां के लोगों ने उसे चोर समझकर जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. डोभी के थाना प्रभारी राहुल रंजन ने बताया कि मानसिक रूप से कमजोर दीपक को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. 

इस संबंध में फूफा शंकर पासवान ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर गांव के ही लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि युवक मानसिक रूप से विकलांग था. वह इधर-उधर घूमते रहता था. मृतक युवक के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. थाना प्रभारी ने कहा कि कानून को इस तरह ग्रामीणों को हाथ में नहीं लेना चाहिए था.

उन्होंने बताया कि मृतक के फूफा के बयान के आधार पर डोभी थाना में इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें नौ लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा कि तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Web Title: Bihar: mentally challenged beaten to death in Gaya, mob killed person suspicion of theft

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार