वीडियो: "ये मेरा एरिया है और हम यहां के मवाली....", बिहार के जहानाबाद में बदमाश ने सरकारी कर्मचारी पर तानी पिस्तौल, धमकी देते हुए निर्देशों के पालन की दी चेतावनी

By आजाद खान | Published: August 20, 2023 04:18 PM2023-08-20T16:18:31+5:302023-08-20T16:30:54+5:30

जानकारी के अनुसार, यह घटना बिहार के जहानाबाद में 19 अगस्त को घटी है। वीडियो में बदमाश उसके दिए गए निर्देशों को पालन करने की चेतावनी देते हुए दिखाई देता है।

Bihar Jehanabad miscreant pointed a pistol at a government employee threatening to follow instructions video | वीडियो: "ये मेरा एरिया है और हम यहां के मवाली....", बिहार के जहानाबाद में बदमाश ने सरकारी कर्मचारी पर तानी पिस्तौल, धमकी देते हुए निर्देशों के पालन की दी चेतावनी

फोटो सोर्स: Twitter Prashant Kumar @scribe_prashant

Highlightsऐसे में पुलिस के घटनास्थल तक पहुंचते ही वे वहां से फरार हो गए थे। बिहार के जहानाबाद में बदमाशों ने एक सरकारी अधिकारी को धमकाया है। यही नहीं एक बदमाश ने अधिकारी के साथ मारपीट की है और उसका फोन छिनने की कोशिश की है।

पटना:बिहार के जहानाबाद में एक सरकारी अधिकारी को कुछ बदमाशों द्वारा धमकाने और उसके फोन छिनने की घटना का एक वीडियो सामने आया है। जारी वीडियो में दो बदमाश को देखा गया है जो एक सरकारी अधिकारी को धमकाने और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए देखा गया है। 

वीडियो के हवाले से यह दावा है कि आरोपी खुद को इलाके का बदमाश बताता है और अधिकारी को उसके निर्देशों का पालन करने की चेतावनी देता है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

क्या दिखा वीडियो में

जारी इस वीडियो में यह देखा गया है कि मुख्य आरोपी ओम प्रकाश उर्फ ​​बद्दू यादव अपने एक साथी के साथ सरकारी ऑफिस में बैठा हुआ है। वीडियो में यादव और अधिकारी के बीच बहस भी होते हुए देखा गया है। यही नहीं क्लिक के शुरुआत में ही यादव द्वारा सरकारी अधिकारी पर पिस्तौल ताने हुए और उसे धमकाते हुए देखा गया है। 

यही नहीं यादव के एक साथी द्वारा सरकारी अधिकारी के साथ गाली-गलौज और मारपीट करते और उसका फोन छीनने की कोशिश करते हुए देखा गया है। क्लिप में एक महिला को इसके खिलाफ आवाज भी उठाते हुए देखा गया है लेकिन बदमाश उसकी एक भी बात नहीं सुनते है।

पुलिस के आने से पहले भाग गए थे बदमाश

जानकारी के अनुसार, इस घटना के समय वहां जब पुलिस के आने की सूचना मिली तो वे बदमाश मौके से भाग गए। दावा यह है कि यह घटना शनिवार 19 अगस्त को घटी है और इसमें अधिकारी को यह भी धमकी दी गई है कि अगर उसकी बात नहीं मानी जाएगी तो इसका अंजाम बुरा होगा। 

बता दें कि बिहार गलत कारणों से चर्चा में है क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हत्या और अपराध की घटनाएं बड़े पैमाने पर बढ़ी हैं। शुक्रवार को बिहार के अररिया में एक पत्रकार की चार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से व्यापक आक्रोश फैला है और बिहार राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे है। 

 

Web Title: Bihar Jehanabad miscreant pointed a pistol at a government employee threatening to follow instructions video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे