बिहार: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में अशोक चक्र की जगह तलवार और चांद-तारा, पुलिस जुटी जांच में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 10, 2022 07:50 PM2022-10-10T19:50:38+5:302022-10-10T19:57:27+5:30

बिहार के सीवान में जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए घटना में शामिल आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar: In place of Ashok Chakra in the national flag tricolor, the sword and moon-tara, police are involved in investigation | बिहार: राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में अशोक चक्र की जगह तलवार और चांद-तारा, पुलिस जुटी जांच में

फाइल फोटो

Highlightsबिहार के सीवान में जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में राष्ट्रीय ध्वज का हुआ अपमान ध्वज में अशोक चक्र की जगह तलवार और उर्दू में सरकार की आमद मरहबा लिखा हुआ थावीडियो वायरल होने के बाद सीवान पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है

पटना: पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर सीवान में जश्न-ए-ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस में एक बेहद आपत्तिजनक वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जुलूस में कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर चल रहे थे, जिसमें अशोक चक्र की जगह तलवार और उर्दू में सरकार की आमद मरहबा लिखा हुआ था। वायरल वीडियो सीवान जिला के एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र के अरंडा का बताया जा रहा हैं।

वायरल वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि मोहम्मद पैगम्बर के जन्मदिन के अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों के द्वारा ईद मिलाद उल नबी जुलूस निकाला जाता है। इस जुलूस में लोग कई तरह के झंडे लेकर शामिल होते हैं। इस दौरान एक युवक भारत के राष्ट्रीय ध्वज के साथ दिख रहा है, जिसमें कथिततौर पर छेड़छाड़ की गई थी।

युवक के हाथ में दिखाई दे रहे राष्ट्रीय ध्वज में अशोक चक्र की जगह तलवार और उर्दू में नारे लिखे हुए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद सीवान पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी शख्स की पहचान की गई और उसके खिलाफ केस दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया गया है।

इस संबंध में सीवान के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया की आरोपी युवक को राष्ट्रीय ध्वज की बेअदबी के मामले में हिरासत में लिया गया है। पुलिस की पूछताछ जारी है, मामले में सबूत के आधार पर कानून को जांच करते हुए कानूनी करवाई की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक शिवहर जिले में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जुलूस के दौरान तिरंगे में अशोक चक्र की जगह हरे रंग से चांद-तारे का चित्र बना हुआ था। पुलिस इस मामले में पड़ताल कर रही है और आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

Web Title: Bihar: In place of Ashok Chakra in the national flag tricolor, the sword and moon-tara, police are involved in investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे