पटना: बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र में एक 11 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने के प्रयास का दिल-दहलाने वाली घटना सामने आई है। दरिंदे ने मासूम के साथ दुष्कर्म करने के बाद बड़ी बेरहमी से उसका गला काट दिया था और चाकू से सीना चीर दिया था। मासूम लथपथ हालत में एक पोखर के पास मिली थी। बच्ची को मुजफ्फरपुर से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में रेफर किया गया था। जहां रविवार को पीड़िता ने दम तोड़ दिया। पीडिता को शनिवार को पीएमसीएच में बिस्तर उपलब्ध नहीं होने के कारण चार घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस में इंतजार करना पड़ा था।
वहीं, पीएमसीएच में एक दुष्कर्म पीडिता को काफी देर तक बेड नही मिलने के कारण इलाज में हुई देरी से मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग की कलई खुल गई है। पीएमसीएच की कुव्यवस्था भी अब खुलकर सामने आ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 मई को लड़की के साथ बलात्कार किया गया था। हमले के बाद आरोपी ने उसका गला और सीना बेरहमी से काट दिया था।
पुलिस के अनुसार, अपराधी उसे उसकी मौसी के घर के पास चॉकलेट खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर मक्के के खेत में ले गया था। जहां पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने उसका गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया। इस मामले में आरोपी रोहित साहनी (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, पीड़िता को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच से पीएमसीएच रेफर किया गया था और वह सुबह 11 बजे के आसपास पीएमसीएच पहुंची थी। अस्पताल प्रशासन को उसे बिस्तर मुहैया कराने में चार घंटे से अधिक समय लगा और आखिरकार उसे दोपहर 3 बजे के बाद वहां भर्ती कराया गया।
वीडियो में पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. अशोक कुमार झा को यह कहते हुए सुना गया कि मरीज की जांच में तीन विभागों के डॉक्टर शामिल थे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि अधीक्षक छुट्टी पर हैं और सूचना मिलते ही मैं बलात्कार पीड़िता के पास पहुंचा। जब उन्हें बताया गया कि लड़की चार घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस के अंदर रही, तो डॉ. झा ने कहा कि आपातकालीन डॉक्टरों ने वाहन में लड़की को देखा था।
वहीं, पीएमसीएच में एम्बुलेंस के बाहर बात करते हुए लड़की के चाचा ने कहा कि पीएमसीएच आने के बाद हमें इधर-उधर दौड़ाया जाता रहा। उसकी ऑक्सीजन भी खत्म होने वाली थी, जब हमने यहां ऑक्सीजन सिलेंडर के बारे में बात की तो हमें बताया गया कि इसकी कीमत 2,000 रुपये होगी। हम गरीब लोग इतने पैसे कहां से लाएंगे? इन सबके बीच रविवार को पीड़िता की मौत हो गई।
बताया जाता है कि इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पार्टी के मीडिया सेल के अध्यक्ष राजेश राठौर अस्पताल में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।