बिहार: बहू ने सम्बन्ध बनाने से किया इनकार तो ससुर ने कर दी हत्या, गायब कर दिया शव

By एस पी सिन्हा | Updated: July 24, 2018 20:54 IST2018-07-24T20:51:36+5:302018-07-24T20:54:42+5:30

मृतक महिला ने 20 जुलाई अपने पिता को फोन कर ससुर द्वारा मारपीट किए जाने की बात बताई थी ससुराल बुलाया था। 

Bihar: daughter-in-law refuses to make relation with father-in-law, murders, disappears dead | बिहार: बहू ने सम्बन्ध बनाने से किया इनकार तो ससुर ने कर दी हत्या, गायब कर दिया शव

बिहार: बहू ने सम्बन्ध बनाने से किया इनकार तो ससुर ने कर दी हत्या, गायब कर दिया शव

पटना,24 जुलाई। बिहार के बक्सर जिले के चक्की ओपी के लक्ष्मण डेरा गांव में ससुर अपने बहू से अवैध संबंध बनाना चाहता था. जब वह इसका विरोध की तो उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. वहीं, पुलिस ने मृत महिला के पिता के बयान पर ससुर सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. सूत्रों की मानें तो ससुर अपने बहू से अवैध संबंध बनाना चाहता था. 

जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर शव को गायब कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बलिया जिले के सरैया गांव के रहनेवाले सीतराम बिंद ने अपनी पुत्री चंपा देवी की शादी कुछ साल पहले लक्ष्मण डेरा गांव के रहनेवाले सुरेंद्र बिंद के पुत्र के साथ की थी. शादी के कुछ दिन बाद ही ससुर सुरेंद्र बिंद उसके साथ मारपीट करने लगा. इसी बीच, 20 जुलाई को चंपा देवी ने अपने पिता को फोन कर मारपीट की बात बताई और उन्हें अपनी ससुराल बुलाया. 

उसने पिता से बताया कि उसके ससुर सुरेंद्र बिंद और उनके अपने भाई सुरेश बिंद और रमेश बिंद उसके साथ मारपीट करते हैं. इसकी सूचना मिली तो वह दूसरे दिन अपनी पुत्री से मिलने पहुंचे तो पाया कि पुत्री गायब है. उन्होंने अपनी पुत्री के बारे में ससुर सुरेंद्र बिंद से पूछा तो उन्होंने कुछ नहीं बताया. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना चक्की ओपी प्रभारी को दी.

सूचना मिलते ही चक्की ओपी प्रभारी ने सुरेंद्र बिंद के घर छापेमारी की लेकिन वहां चंपा देवी नहीं मिली. वहीं मृत महिला के पिता सीताराम बिंद के बयान पर तीन ससुरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. चक्की ओपी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि चंपा देवी अपने घर पर नहीं मिली. उसके ससुर भी घर छोड़कर फरार हो गये हैं. मामले की जांच की जा रही है.

हिंदी में देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Bihar: daughter-in-law refuses to make relation with father-in-law, murders, disappears dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे