पटना में बड़ी वारदात, बस मालिक को गोलियों से भूना, फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ से घेरकर मारी गोली

By विनीत कुमार | Published: February 10, 2023 10:52 AM2023-02-10T10:52:15+5:302023-02-10T11:07:07+5:30

पटना में बस मालिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अपराधियों ने बीच सड़क पर बस मालिक को घेरकर गोलियों से भून डाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस बीच प्रदेश में कानून व्यवस्था पर भी लगातार सवाल उठ रहे हैं।

Bihar crime news Patna bus owner killed, police starts investigation | पटना में बड़ी वारदात, बस मालिक को गोलियों से भूना, फिल्मी स्टाइल में चारों तरफ से घेरकर मारी गोली

पटना में बस मालिक की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपटना में अंधाधुंध फायरिंग कर बस मालिक 42 साल के कृपाशंकर सिंह की हत्या।पटना-मसौढ़ी रोड के आगे बैरिया बस स्टैंड के पास अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या।मारे गए कृपाशंकर सिंह पर भी हत्या समेत कई मामले दर्ज थे, हत्या के पीछे वर्चस्व और रंगदारी जैसे मामले का शक।

पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने बुधवार देर रात अंधाधुंध फायरिंग कर एक बस मालिक 42 साल के कृपाशंकर सिंह की हत्या कर दी। घटना पटना-मसौढ़ी रोड के आगे बैरिया बस स्टैंड के पास की है। घटना के पीछे वर्चस्व और रंगदारी की बात सामने आ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने बस मालिक को चारों तरफ से घेर कर गोलियां बरसाई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहले से घात लगाकर बैठे थे बदमाश

सामने आई जानकारी के अनुसार कृपाशंकर सिंह बैरिया बस स्टैंड से बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी के बीच कृपाशंक सिंह को पांच गोलियां लगी। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
 
झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले कृपाशंकर सिंह के छोटे भाई के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में सन्नी कुमार, श्याम कुमार, रौशन शर्मा, रामप्रवेश महतो, आनंद प्रकाश उर्फ मुखिया, सत्येंद्र सिंह,मुन्ना यादव को नामजद जबकि अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी आरोपी ट्रांसपोर्ट कारोबार में सक्रिय हैं। 

कृपाशंकर पर थे हत्या समेत कई आपराधिक मामले के आरोप

पुलिस ने बताया है कि अपराधियों के गोली के शिकार बने कृपाशंकर सिंह पर भी कई आपराधिक मामले दर्ज थे। इसमें हत्या तक के आरोप शामिल हैं। कृपाशंकर सिंह दो साल पहले ही एक मर्डर केस में जेल से रिहा हुए थे।

परिजनों के अनुसार कृपाशंकर सिंह पहले मीठापुर बस स्टैंड में एजेंटी करते थे। बाद में आधा दर्जन बसों के मालिक हो गए। इसके बाद भी उन्होंने एजेंटी नहीं छोड़ी थी। कृपाशंकर सिंह की बसें पटना से बिहारशरीफ के बीच सतनाम ट्रैवल्स के नाम से चलती हैं। शक है कि इसी एजेंटी और वर्चस्व के विवाद में कृपाशंकर सिंह की हत्या की गई है।

Web Title: Bihar crime news Patna bus owner killed, police starts investigation

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे