अहमदाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना?, जांच में कुछ नहीं, यात्रियों ने ली राहत की सांस

By एस पी सिन्हा | Updated: June 4, 2025 17:22 IST2025-06-04T17:21:15+5:302025-06-04T17:22:30+5:30

बम स्क्वायड का दस्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर छपे छपे की तलाशी ली डॉग स्क्वायड दस्ते को भी लगाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला और सूचना गलत पाई गई।

bihar Bomb reported in flight coming from Ahmedabad to Patna Investigation revealed nothing passengers heaved sigh relief | अहमदाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट में बम की सूचना?, जांच में कुछ नहीं, यात्रियों ने ली राहत की सांस

सांकेतिक फोटो

Highlightsअहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई921 लैंड होनेवाली थी। एयरपोर्ट अधिकारियों को फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली। रनवे पर लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

पटनाः पटना एयरपोर्ट पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब, अहमदाबाद से पटना आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। जिसके बाद आनन फानन में बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई। लगभग दो घंटे तक चली जांच के बाद भी कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। जिसके बाद जांच अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वही इस दौरान यात्री भी काफी परेशान नजर आए। इसी के साथ इंडिगो की विमान संख्या 6ई921 में बम होने की सूचना गलत साबित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई921 लैंड होनेवाली थी।

इसी दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों को फ्लाइट में बम होने की जानकारी मिली। जिसके बाद तुरंत एयरपोर्ट के अधिकारियों के द्वारा बम स्क्वॉड को सूचना दी गई बम स्क्वायड का दस्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर छपे छपे की तलाशी ली डॉग स्क्वायड दस्ते को भी लगाया गया लेकिन कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिला और सूचना गलत पाई गई।

यह बात जानने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। करीब दोपहर 2 बजे विमान को दोबारा रनवे पर लाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हालांकि, इस घटना से यात्रियों में भारी तनाव और डर का माहौल था। कई यात्रियों ने बताया कि उन्हें कुछ देर तक लगा कि उनकी जान मुश्किल में पड़ गई है।

यह कोई पहली बार नहीं है जब पटना एयरपोर्ट पर विमान सुरक्षा को लेकर गंभीर मामला सामने आया हो। कुछ दिन पहले पुणे से पटना आ रही विमान पर लेजर लाइट डाली गई थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया था। अब बम की धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। इस गलत सूचना ने दो घंटे तक सबको परेशान कर दिया।

Web Title: bihar Bomb reported in flight coming from Ahmedabad to Patna Investigation revealed nothing passengers heaved sigh relief

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे