भागलपुरः पुलिस हिरासत में सिंचाई विभाग कर्मी की मौत पर बवाल, पिटाई से आक्रोशित हुए लोग, थाने का घेराव

By एस पी सिन्हा | Published: March 30, 2021 02:23 PM2021-03-30T14:23:16+5:302021-03-30T14:24:03+5:30

बिहार में भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में जमकर बवाल मचा। भागलपुर एसएसपी थाना पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लगी हैं।

bihar Bhagalpur police custodial death irrigation department worker sanjay akela people angry beating police station encircled | भागलपुरः पुलिस हिरासत में सिंचाई विभाग कर्मी की मौत पर बवाल, पिटाई से आक्रोशित हुए लोग, थाने का घेराव

सोमवार को मायागंज के दो टोले में हुए विवाद से संजय यादव का कोई लेना देना नहीं था, पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लेते गया। (file photo)

Highlights बरारी थाना की पुलिस ने सिंचाई विभाग के कर्मी संजय यादव को हिरासत में लिया था।घटना से इलाके में जहां तनाव का माहौल है, वहीं इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की सख्‍ती से संजय अकेला की मौत हुई है।

पटनाः बिहार में भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज मोहल्ले में होली के दिन मारपीट की घटना में गिरफ्तार बांका में सिंचाई विभाग के कर्मी की पुलिस हिरासत में पिटाई से मौत पर बवाल मचा हुआ है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से सिंचाई विभाग के कर्मी की मौत हुई है।

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रात से ही थाने का घेराव कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंचाई विभाग के कर्मी संजय यादव की मौत पुलिस से हिरासत में हुई है। होली के दिन भागलपुर के मायागंज में शाम के वक्त मारपीट की एक घटना हुई थी। इसके बाद बरारी थाना की पुलिस ने सिंचाई विभाग के कर्मी संजय यादव को हिरासत में लिया था।

रात के 10 बजे पुलिस उसे लेकर थाने गई थी और उसकी पिटाई की थी, जिसके बाद थाने में ही संजय यादव की मौत हो गई। घटना से इलाके में जहां तनाव का माहौल है, वहीं इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। आज सुबह काफी संख्‍या में लोग बरारी थाना पहुंच गए, जहां सभी ने थाने का घेराव किया। परिजनों ने आरोप है कि पुलिस की सख्‍ती से संजय अकेला की मौत हुई है।

सोमवार को मायागंज के दो टोले में हुए विवाद से संजय यादव का कोई लेना देना नहीं था, पुलिस ने उसे पकड़कर थाने लेते गया। वहां सख्‍ती से पूछताछ की, जबकि घटना के समय संजय वहां था भी नहीं। बताया जा रहा है कि पुलिस दबाव में वह सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई।

हालांकि पुलिस ने कहा कि उसकी तबियत खराब हो गई थी, इस कारण उसे जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हुई है।  इस घटना के बाद मचे बवाल के बीच भागलपुर की एसएसपी थाना पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश में लगी हैं।

मृतक संजय यादव बांका जिले के कटोरिया में लघु सिंचाई विभाग में तैनात था। इस घटना के बाद उसकी पत्नी गायत्री देवी के अलावा दो बेटियां मोनिका भारती, अंकिता रजनी और बेटा अनिमेष आंनद के सामने दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।

Web Title: bihar Bhagalpur police custodial death irrigation department worker sanjay akela people angry beating police station encircled

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे