बिहार: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र को पटना में अपराधियों ने मारी गोली, हुई मौत, दहशत में जी रहे हैं लोग

By एस पी सिन्हा | Published: June 1, 2023 03:15 PM2023-06-01T15:15:18+5:302023-06-01T15:18:46+5:30

बिहार की राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।

Bihar: A student preparing for UPSC was shot dead by criminals in Patna, people are living in fear | बिहार: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र को पटना में अपराधियों ने मारी गोली, हुई मौत, दहशत में जी रहे हैं लोग

बिहार: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र को पटना में अपराधियों ने मारी गोली, हुई मौत, दहशत में जी रहे हैं लोग

Highlightsबिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिन-दहाड़े छात्र की गोली मारकर हत्या कीमृतक राहुल कुमार ओझा बक्सर से पटना आए थे यूपीएससी पास करके डीएम बनने का सपना लेकरपटना के पत्रकार नगर में पुरानी बाइपास पर अपराधियों ने उन्हें लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी

पटना:बिहार की राजधानी पटना में भी लोग सुरक्षित नहीं है। बेखौफ अपराधियों के आगे पुलिस भी लाचार दिख रही है। इसी क्रम में यूपीएससी पास कर डीएम बनने का सपना लिए बक्सर से पटना आए राहुल कुमार ओझा ने दुनिया को अलविदा कह दिया। शनिवार की रात राजधानी पटना के पत्रकार नगर में पुरानी बाइपास पर अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी। पांच दिनों तक मौत से लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार गुरुवार को उसने दम तोड़ दिया।

राहुल कुमार ओझा की हालत पिछले 5 दिन से खराब चल रही थी। डॉक्टरों ने उसे राजेश्वर अस्पताल से पारस अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां गोली फंसने के कारण लगातार उसका ऑपरेशन हो रहा था। राहुल की हालत देखकर परिजन की चिंता बढ़ गई थी। परिवार वालों ने बताया कि उसके इलाज में अब तक 6 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। स्थिति यह है कि इलाज के लिए जमीन बेचनी पड़ी।

राहुल के भाई ने कहा कि वह अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता था, लेकिन अस्पताल में उसको खून तक नहीं मिला। यूपी की तर्ज पर बिहार में चुन-चुनकर एनकाउंटर होना चाहिए। छात्र की मौत के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन पारस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए।

मृतक के भाई ने बताया कि राहुल की इलाज कराने के लिए हमने जमीन को गिरवी रख दिया। अब हमारा भाई भी नहीं रहा, जमीन भी हमारी नहीं रही। हमारी मांग है कि सरकार इलाज में खर्च हुए पैसे मुआवजे के रूप में हमें वापस दे। राहुल को पेट में गोली लगी थी। बता दें कि अपराधियों ने यूपीएससी अभ्यर्थी से परीक्षा से पहले लूटपाट की और फिर गोली मारकर भाग गए थे।

घटना कांटी फैक्ट्री रोड के पास हुई थी। घटना के बाद घायल अभ्यर्थी ने हिम्मत दिखाई और साहस बटोरते हुए जख्म पर हाथ रख वह खुद तीन सौ मीटर दौड़ कर निजी अस्पताल पहुंचा था। इतना ही नहीं उसने खुद भाभी को कॉल कर वारदात की जानकारी दी थी।

Web Title: Bihar: A student preparing for UPSC was shot dead by criminals in Patna, people are living in fear

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे