बिहारः सारण में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, आंख की रोशनी गई, चार की हालत गंभीर

By एस पी सिन्हा | Published: August 2, 2022 04:22 PM2022-08-02T16:22:33+5:302022-08-02T16:23:50+5:30

बिहारः मृतकों में गांव के भिखारी शाह के 25 वर्षीय पुत्र मिंटू शाह एवं हरेंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र रोहित प्रसाद बताए जाते हैं.

Bihar 2 died drinking spurious liquor Saran lost eyesight condition four critical patna police case | बिहारः सारण में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, आंख की रोशनी गई, चार की हालत गंभीर

जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

Highlightsघटना पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर जीपुरा गांव की है.लोगों का कहना है कि छह लोगों ने एक साथ शराब पी थी.सभी पीड़ित राज मिस्त्री और मजदूर का काम करते थे.

पटनाः शराबबंदी वाले बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में एकबार फिर सारण जिले में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स की आंख की रोशनी चली गई है. इसके अलावा चार लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मृतकों में गांव के भिखारी शाह के 25 वर्षीय पुत्र मिंटू शाह एवं हरेंद्र प्रसाद के 27 वर्षीय पुत्र रोहित प्रसाद बताए जाते हैं. वही बीमार लोगों में सुनील कुमार, रेमल दास एवं राजन सिंह बताए जाते हैं. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के रामदासपुर जीपुरा गांव की है. इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि छह लोगों ने एक साथ शराब पी थी.

पीने के बाद तबीयत बिगड़ने लगी. पेट दर्द हुआ फिर उल्टियां शुरू हो गईं, सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. सभी पीड़ित राज मिस्त्री और मजदूर का काम करते थे. घटना के संबंध में मृतक मिंटू शाह की पत्नी रमिता कुमारी ने बताया कि सोमवार की रात में उनके पति शराब पी कर आए थे. उन्होंने बताया था कि वे दो गिलास शराब पिए थे. घर आने पर वह उल्टी करने लगे.

इसके बाद उनकी मौत हो गई. बता दें कि बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौतों के मामले पहले भी कई बार सामने आ चुका है. सारण में ही 20 जनवरी को 16 लोगों की संदिग्ध मौत से हड़कंप मचा था. वहीं 14 मार्च को डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की जान चली गई थी. बावजूद इसके जहरीली शराब से होने वाली मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 

Web Title: Bihar 2 died drinking spurious liquor Saran lost eyesight condition four critical patna police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे