'नोएडा अथॉरिटी' के साथ हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिए कैसे लुट गये 3.9 करोड़ रुपये

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 6, 2023 10:14 AM2023-07-06T10:14:31+5:302023-07-06T10:26:07+5:30

यूपी के न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (नोएडा अथॉरिटी) के नाम पर ठगों ने एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए 3.9 करोड़ रुपये की ठगी कर ली।

Big fraud happened with 'Noida Authority', know how 3.9 crore rupees were looted | 'नोएडा अथॉरिटी' के साथ हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिए कैसे लुट गये 3.9 करोड़ रुपये

'नोएडा अथॉरिटी' के साथ हुआ बड़ा फर्जीवाड़ा, जानिए कैसे लुट गये 3.9 करोड़ रुपये

Highlightsन्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (नोएडा अथॉरिटी) के नाम पर हुई करोड़ों की ठगीठगों ने नोएडा अथॉरटी के नाम से बैंक अकाउंट खोला और 3.9 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लियेजानकारी मिलते ही बैंक अधिकारियों ने फौरन संदिग्ध खाते को फ्रीज कर दिया, जिससे 9 करोड़ बच गये

नोएडा: उत्तर प्रदेश में जालसाजों के गिरोह ने न्यू ओखला इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट अथॉरिटी (नोएडा अथॉरिटी) के नाम पर एक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम देते हुए 3.9 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। जानकारी के अनुसार ठगों ने नोएडा अथॉरटी के नाम से बैंक अकाउंट खोला और फिर उसमें 3.9 करोड़ रुपये ट्रांसफर करवा लिये।

इस बाबत जैसे ही नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को सूचना मिली। उनके हाथ-पैर फूल गये और फिर उनके द्वारा संबंधित बैंक को खाते के फर्जी होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद बैंक अधिकारियों ने भी तत्परता दिखाते हुए फौरन संदिग्ध खाते को फ्रीज कर दिया, जिसके जरिये नोएडा अथॉरिटी के नाम पर पैसों का लेनदेन हुआ था।

घटना के संबंध में नोएडा के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, “नोएडा के थाना सेक्टर 58 में एक शख्स के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसने अपने नाम से बैंक अकाउंट खोलने के लिए नोएडा विकास प्राधिकरण का इस्तेमाल किया था। पुलिस मामले से संबंध अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है।"

खबरों के अनुसार ठगी का यह मामला नोएडा अथॉरिटी की फिक्स डिपाजिट (एफडी) से जुड़ा है। जानकारी के अनुसार नोएडा अथॉरिटी ने जून 2023 में 200 करोड़ रुपये की एफडी कराने के लिए टेंडर निकाला। टेंडर की शर्त थी कि जो बैंक ज्यादा ब्याज देगा, अथॉरिटी की एफडी उसी बैंक में की जाएगी।

अथॉरिटी को सबसे ज्यादा ब्याज देने का वादा सेक्टर-62 स्थित बैंक आफ इंडिया ने दिया। बैंक अधिकारियों ने जब प्राधिकरण के वित्त विभाग से संपर्क किया तो प्राधिकरण 200 करोड़ रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। नियमानुसार बैंक में एफडी खाता खोलने के लिए अथॉरिटी ने एक अधिकारी को साइनिंग अथारिटी बनाया लेकिन साइनिंग अथॉरिटी अधिकारी बैंक नहीं पहुंचे।

इस बात की भनक किसी तरह से जालसाजों को लग गई और ठगों ने सोमवार को अथॉरिटी के फर्जी दस्तावेज के जरिये बैंक में खाता खुलवाया और फर्जी साइनिंग अथारिटी ने पहुंचकर बैंक से कई खातों में पैसा ट्रांसफर करवाया। इसी दौरान जालसाज एक गलती कर बैठे और नोएडा अथॉरिटी में फर्जी एफडी पहुंचा दी, लेकिन जांच के दौरान नोएडा अथॉरिटी के फाइनेंस कंट्रोलर एसके गुप्ता ने इस जालसाजी को पकड़ लिया और फौरन सीएफओ मनोज कुमार सिंह के जरिये बैंक से संपर्क किया।

बैंक अधिकारियों ने सीएफओ मनोज सिंह को बताया कि ठगों ने तब तक तीन बैंक खातों में 3.90 करोड़ रुपये ट्रांसफर करा लिये हैं। लेकिन इसके बाद ट्रांसफर किये जाने वाले 9 करोड़ रूपयों को बैंक अधिकारियों ने फौरन सीज कर दिया। जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी के सीएफओ मनोज सिंह सेक्टर-58 थाने पहुंचे और अथॉरिटी के साथ हुई 3.9 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में एफआइआर दर्ज कराई। 

Web Title: Big fraud happened with 'Noida Authority', know how 3.9 crore rupees were looted

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे