मप्र भाजपा कार्यालय में यौन शोषण, दो युवतियों ने लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- मामला बेहद गंभीर

By शिवअनुराग पटैरया | Published: March 19, 2021 05:05 PM2021-03-19T17:05:21+5:302021-03-19T17:34:47+5:30

मध्य प्रदेश के सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है. युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

bhopal Sexual abuse MP BJP office two girls accused Congress matter very serious madhya pradesh | मप्र भाजपा कार्यालय में यौन शोषण, दो युवतियों ने लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- मामला बेहद गंभीर

प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया हैं.

Highlightsसोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय की लायब्रेरी में पार्टी के एक अधेड़ कार्यकर्ता ने उनसे छेड़छाड़ की. युवतियां यौन शोषण का आरोप वाला वीडियो जारी करने के बाद गुरुवार को प्रदेश कार्यालय के पुस्तकालय में आकर बैठ गई.

भोपालः दो युवतियों के द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय में यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद मध्य प्रदेश के सियासी गलियारे में सरगर्मी तेज हो गई है.

दोनों ही युवतियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर कांग्रेस ने कहा है कि यह मामला बेहद गंभीर है, इसलिए पुलिस को बच्चियों के बयान लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए. वहीं प्रदेश भाजपा ने इस मामले को लेकर कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है.

पार्टी इसकी जांच कर सच्चाई का पता लगा रही है. वायरल हो रहे वीडियो में युवतियों ने आरोप लगाया है कि प्रदेश भाजपा कार्यालय की लायब्रेरी में पार्टी के एक अधेड़ कार्यकर्ता ने उनसे छेड़छाड़ की. यही नहीं युवतियां यौन शोषण का आरोप वाला वीडियो जारी करने के बाद गुरुवार को प्रदेश कार्यालय के पुस्तकालय में आकर बैठ गई.

इससे वहां हड़कंप मच गया. प्रदेश भाजपा महामंत्री भगवानदास सबनानी ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो पार्टी के संज्ञान में आया हैं. पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है. वहीं हम इसकी सत्यता का पता लगा रहे हैं.

मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि भाजपा नेतृत्व इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट करें कि क्या मामा शिवराज के राज में मासूम भांजियां भाजपा कार्यालय में भी सुरिक्षत नहीं है? क्या ज्ञानवर्धन व अध्ययन के लिए आने वाली मासूम बच्चियों के साथ भाजपा कार्यालय में यौन उत्पीड़न के प्रयास होते हैं? भाजपा नेतृत्व को इन सारे आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए?

भाजपा का दावा: प्रदेश भाजपा के कार्यालय मंत्री राघवेन्द्र शर्मा का इस मामले में कहना है, 200 फीट की लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. वहां हर समय 10-12 लोग बैठे रहते हैं. अगर कुछ हुआ होगा, तो जांच में सब कुछ सामने आ जाएगा. वहीं महिला कांग्रेस इस मामले को लेकर 20 मार्च को प्रदेश भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन करने की योजना बना रही है. इसके चलते प्रदेश भाजपा कार्यालय के आसपास घारा 144 लगा दी गई है.

Web Title: bhopal Sexual abuse MP BJP office two girls accused Congress matter very serious madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे