Akshara Singh: 5000000 रुपये रंगदारी दो नहीं तो जान से मार देंगे?, अक्षरा सिंह को धमकी देने वाला बरमेश्वर मुखिया का पोता अरेस्ट!
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2024 14:59 IST2024-11-14T14:57:10+5:302024-11-14T14:59:53+5:30
Akshara Singh: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

Akshara singh
Akshara Singh: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली और फोन करने वाले व्यक्ति ने उनसे कथित तौर पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अभिनेत्री ने धमकी मिलने के बाद दानापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। दानापुर-एक के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) भानु प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया, “अक्षरा सिंह की ओर से लिखित शिकायत मिली है, जिसमें उन्होंने 11 नवंबर को दो अलग-अलग अज्ञात नंबरों से धमकी भरे फोन आने की जानकारी दी। इस बीच पुलिस ने बरमेश्वर मुखिया के पोता कुंदन कुमार सिंह को अरेस्ट किया है। शराब पीकर धमकी दी थी और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करके अरेस्ट किया। भोजपुर के कातिरा का रहने वाला कुंदन ने धमकी दी थी। पहले से इसके उपर 2 मामले दर्ज हैं।
फोन करने वाले कुंदन ने उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी।” उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जारी है। भोजपुरी अभिनेत्री के पिता बिपिन सिंह ने बताया, “उन्हें (अक्षरा) 11 नवंबर को दो अज्ञात नंबरों से फोन आया था और फोन करने वाले कुंदन ने उन्हें धमकाया, गाली दी और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।
व्यक्ति ने अक्षरा को दो दिनों के भीतर रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी। हमने तुरंत स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई।” बिपिन सिंह ने बताया, “दानापुर थाना की एक टीम बुधवार को हमारे घर आई और इस संबंध में अक्षरा से लिखित शिकायत ली।” इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और सलमान को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।