भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को 'अमेठी के क्षत्रिय' नाम से बने फेसबुक पेज से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 30, 2023 08:13 AM2023-06-30T08:13:56+5:302023-06-30T08:24:20+5:30

भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने अमेठी के गौरीगंज से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो फेसबुक पर 'अमेठी के क्षत्रिय' नाम से एक पेज चलाता है।

Bhim Army's Chandrashekhar received death threats from a Facebook page named 'Kshatriya of Amethi', police arrested a youth | भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को 'अमेठी के क्षत्रिय' नाम से बने फेसबुक पेज से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को 'अमेठी के क्षत्रिय' नाम से बने फेसबुक पेज से मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

Highlightsभीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर पर हुए हमले में पुलिस ने अमेठी के गौरीगंज से एक आरोपी को पकड़ा पकड़ा गया आरोपी विमलेश सिंह "अमेठी के क्षत्रिय" नाम से पेसबुक पेज चलाता हैविमलेश सिंह ने हमले के बाद बाकायदा फेसबुक पर लिखा था, 'चंद्रशेखर अगली बार नहीं बचेंगे'

लखनऊ:भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद पर बीते बुधवार को हुए हमले के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अमेठी से एक युवक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी का नाम  विमलेश सिंह है और वह फेसबुक पर 'अमेठी के क्षत्रिय' नाम से एक पेज चलाता है। आरोपी ने इस फेसबुक पेज के माध्यम से कथिततौर पर चंद्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी और  उसने बाकायदा इस संबंध में फेसबुक पोस्ट पर लिखा था,'चंद्रशेखर अगली बार नहीं बचेंगे'।

बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस चंद्रशेखर पर हुए हमले की विवेचना करते हुए विमलेश सिंह के फेसबुक पेज तक पहुंची, जहां बुधवार को सहारपुर में भीम आर्मी के मुखिया पर हुए जानलेवा हमले के बाद फौरन बाद उन्हें फिर से जान से मारने की बात कही गई थी।

गिरफ्तार किये गये विमलेश सिंह ने "अमेठी के क्षत्रिय" नाम से फेसबुक पेज से बुधवार को हुए आजाद पर हुए हमले की बाकायदा जिम्मेदारी ली थी और भविष्य में चंद्रशेखर की जान से मारने की भी बात कही थी। पुलिस के अनुसार हिरासत में लिया विमलेश अमेठी के गौरीगंज क्षेत्र का रहने वाला है।

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर बीते बुधवार की शाम सहारनपुर में उस वक्त हमला किया गया था, जब वह अपने अन्य पांच साथियों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे। हमलावरों ने उनकी कार पर गोलियां बरसाईं, जिसमें चन्द्रशेखर गोली लगने के कारण जख्मी हो गये थे। घटना के फौरन बाद अलर्ट हुई पुलिस ने हमले की जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वारदात में शामिल कार को ट्रैक करके देर रात सहारनपुर के मिरगपुर से बरामद कर ली।

पुलिस अभी हमलावरों की कार से उनका सुराग लगा रही थी कि इसी बीच "अमेठी के क्षत्रिय" नाम से बने फेसबुक पेज से चन्द्रशेखर पर हमले को लेकर एक पोस्ट वायरल हुई। उस फेसबुक पोस्ट में लिखा था, "भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, रावण की पीठ में गोली लगी, बच गया लेकिन अगली बार नहीं बचेगा।"

पुलिस ने जब फेसबुक पेज का अध्ययन किया तो पता चला कि बुधवार यानी हमले के दिन से चार-पांच दिन पहले भी एक पुरानी पोस्ट में चन्द्रशेखर को जान से मारने की धमकी दी गई थी, जिसमें कहा गया था कि "अमेठी के ठाकुर" सरेआम चौराहे पर दिन में चंद्रशेखर को मारेंगे।

उसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और गौरीगंज पुलिस स्टेशन में मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच को आगे बढ़ाया और "अमेठी के क्षत्रिय" फेसबुक अकाउंट चलाने वाले विमलेश सिंह को फौरन गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में अमेठी के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इलामारन ने विमलेश की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरी घटना के संबंध में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने फिलहाल विमलेश सिंह को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ हो रही है।

Web Title: Bhim Army's Chandrashekhar received death threats from a Facebook page named 'Kshatriya of Amethi', police arrested a youth

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे