भदोहीः 2024 में अपहरण कर 3 माह तक दुष्कर्म?, आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जमानत पर घर आने के बाद फिर किया अपहरण, आरोपी के मां-बाप और ताउ ने दिया साथ!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 27, 2025 16:46 IST2025-03-27T16:45:47+5:302025-03-27T16:46:46+5:30

भदोहीः मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) मधु डोगरा की अदालत में की जा रही है जिसमें आज किशोरी के पिता का बयान दर्ज होना था।

Bhadohi Kidnapped in 2024 raped 3 months Ashish arrested sent jail kidnapped again coming home bail accused's parents and uncle supported him | भदोहीः 2024 में अपहरण कर 3 माह तक दुष्कर्म?, आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेजा, जमानत पर घर आने के बाद फिर किया अपहरण, आरोपी के मां-बाप और ताउ ने दिया साथ!

सांकेतिक फोटो

Highlightsकिशोरी को बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।मुकदमे में पिछले माह आशीष को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी।अभिमन्यु मांगलिक ने बताया 22 मार्च 2025 को आशीष ने पीड़िता का कथित तौर पर फिर से अपहरण कर लिया।

भदोहीः भदोही में एक किशोरी का अपहरण कर उससे दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक ने फिर पीड़िता को कथित तौर पर अगवा कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि इस मामले में किशोरी की मां की शिकायत पर आशीष सरोज (23) और उसके पिता फागू राम सरोज, मां जय देवी और उसके ताउ राम प्रसाद के खिलाफ सुसंगत धाराओं में बुधवार को कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शहर कोतवाली इलाके की एक किशोरी का आशीष सरोज ने पांच अप्रैल 2024 को कथित तौर पर अपहरण कर उससे तीन माह तक दुष्कर्म किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में किशोरी को बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद आशीष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

मांगलिक ने बताया कि इस मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (पाक्सो) मधु डोगरा की अदालत में की जा रही है जिसमें आज किशोरी के पिता का बयान दर्ज होना था। इस मुकदमे में पिछले माह आशीष को उच्च न्यायालय से जमानत मिल गई थी।

अभिमन्यु मांगलिक ने बताया 22 मार्च 2025 को आशीष ने पीड़िता का कथित तौर पर फिर से अपहरण कर लिया। किशोरी की मां ने आशीष के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा कि उनकी बेटी के अपहरण के बारे में आशीष के मां-बाप और ताउ को पूरी जानकारी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस टीम लगी हुई है और किशोरी का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। 

Web Title: Bhadohi Kidnapped in 2024 raped 3 months Ashish arrested sent jail kidnapped again coming home bail accused's parents and uncle supported him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे